{“_id”:”67c491c1c212dd1e490ac610″,”slug”:”821-percent-voting-for-bawanikheda-loharu-and-siwani-nagar-palika-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130766-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बवानीखेड़ा, लोहारू और सिवानी नगर पालिका के लिए 82.1 फीसदी मतदान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिवानी में बूथ नंबर 14 पर मतदान करने के लिए लगी महिलाओं की लंबी कतार।
भिवानी। जिले में रविवार को तीन नगर पालिकाओं के लिए औसतन 82.1 फीसदी मतदान हुआ। नगर पालिका बवानीखेड़ा, लोहारू, सिवानी मंडी में अध्यक्ष और वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान कराया गया। मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक था, लेकिन कुछ बूथों पर मतदाताओं की कतारों की वजह से आधा घंटा देरी तक मतदान हुआ।
Trending Videos
जिलेभर की तीनों नगर पालिका चुनाव में कहीं पर भी कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। हालांकि मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हल्की फुल्की झड़प जरूर हुई। इसे मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सुलझा लिया।
#
बवानीखेड़ा में अध्यक्ष सहित 16 वार्ड पार्षदों के लिए 13,595 मतदाताओं ने मतदान किया जबकि लोहारू नगर पालिका में अध्यक्ष पद सहित 14 वार्ड पार्षदों के लिए 8,719 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह सिवानी मंडी नगर पालिका में अध्यक्ष पद सहित 16 वार्डों में पार्षदों के लिए 13,185 मतदाताओं ने मतदान किया।
इस लिहाज से बवानीखेड़ा में 80.6 फीसदी मतदान हुआ, जबकि लोहारू में 79.3 फीसदी और सबसे अधिक सिवानी मंडी नगर पालिका में 85.9 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लोहारू में बवानीखेड़ा और सिवानी के मुकाबले कम मतदान हुआ लेकिन लोहारू में अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे अधिक 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीनों नगर पालिका क्षेत्रों में कुल 46 बूथ बनाए गए। सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए पुलिस मुस्तैद रही।
उपायुक्त और एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण
उपायुक्त महावीर कौशिक और एसपी नीतीश अग्रवाल ने भी मतदान के दौरान विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पूछा कि किस मतदान केंद्र पर कितने बजे मतदान शुरू हुआ। किसी ईवीएम में मतदान के दौरान कोई तकनीकी दिक्कत तो नहीं आई। उन्होंने वहां तैनात सुरक्षा जवानों से भी मुस्तैदी से ड्यूटी देने के लिए निर्देशित किया। किसी भी बूथ पर किसी गड़बड़ी या फिर झगड़े को रोकने के लिए भी टीमों को सतर्क किया गया था।
बवानीखेड़ा में सुबह 10 बजे 17.3 प्रतिशत, दोपहर में 36.2 फीसदी और दोपहर ढाई बजे तक 54.8 प्रतिशत मतदान
बवानीखेड़ा में मतदान का ग्राफ भी सुबह के मुकाबले दोपहर तक तेजी से बढ़ा। दोपहर तक दोगुना मतदान हो गया था। सुबह दस बजे 17.3 फीसदी मतदान दर्ज हुआ जबकि दोपहर 12 बजे तक ये बढ़कर 36.2 फीसदी तक पहुंच गया। इसी तरह दोपहर बाद ढाई बजे तक 54.8 फीसदी और शाम साढ़े चार बजे तक 70.4 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह शाम छह बजे मतदान समाप्ति पर 80.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
[ad_2]
Bhiwani News: बवानीखेड़ा, लोहारू और सिवानी नगर पालिका के लिए 82.1 फीसदी मतदान