in

Bhiwani News: बवानीखेड़ा में दो दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास Latest Haryana News

Bhiwani News: बवानीखेड़ा में दो दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास Latest Haryana News

[ad_1]


बवानीखेड़ा में किया गया दुकान में चोरी करने का प्रयास। 

बवानीखेड़ा। कस्बे के बाबा कमाल मंदिर के पास दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए लोहे की एंगल से ताले तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन लोगों के आवाज सुनते ही चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही चोर रफू चक्कर हो गए।

Trending Videos

सब्जी विक्रेता इशू खुराना व हेयर सैलून संचालक राजेश कुमार ने बताया कि वे अपनी दुकानों को सोमवार रात 8 बजे ताला लगा कर गए थे। देर रात्रि किसी राहगीर ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का ताला तोड़ कर कोई चोरी कर रहा है। वे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो एंगल के माध्यम से उनकी दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया था। शटर पर लगी लोहे की एंगल को हटाया जा रहा था। लेकिन लोगों के देखने व आवाज लगाने पर चोर भाग गए।

दुकानदारों ने बताया कि सब्जी की दुकान में दो बड़े फ्रीज, फल-फ्रूट, सब्जी सहित हजारों का सामान मौजूद था तो वहीं सैलून की दुकान में भी हजारों का सामान था। दुकानदारों ने वारदात की शिकायत पुलिस में देने की बात कही। इस बारे में बवानीखेड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि उनके पास किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही जांच की जाएगी।

बंद मकान के ताले चटकाकर 50,000 रुपये और गहनों पर हाथ किया साफ

मुंढाल। गांव तालू में बंद मकान के ताले चटकाकर चोर 50,000 रुपये और आभूषणों पर हाथ साफ कर ले गए। चोरी की वारदात के दौरान परिवार बुआ के घर बामला आया था। जब परिजन वापस घर पहुंचे तो वारदात का पता चला। इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

गांव तालू निवासी रवींद्र ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बुआ के घर बामला आया हुआ था। गत छह जनवरी की सुबह घर पहुंचा तो ताला टूटा मिला। अंदर पहुंचकर देखा तो पूरा घर चोरों ने खंगाल रखा था और सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से 50,000 रुपये, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया वहीं फॉरेंसिक टीम भी बुलाई। सदर पुलिस ने रवींद्र की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

[ad_2]
Bhiwani News: बवानीखेड़ा में दो दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास

Winter storm leaves large U.S. region blanketed in snow, ice Today World News

Winter storm leaves large U.S. region blanketed in snow, ice Today World News

Jind News: एसडीएम ने किया महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम का दौरा  haryanacircle.com

Jind News: एसडीएम ने किया महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम का दौरा haryanacircle.com