{“_id”:”67ae3e81c3294583360cfde9″,”slug”:”chief-ministers-flying-squad-raided-the-municipality-office-of-bawanikheda-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-129924-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बवानीखेड़ा के नगर पालिका कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने मारा छापा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बवानीखेड़ा नगर पालिका कार्यालय में फाइलों की जांच करते सीएम फ्लाइंग के अधिकारी।
बवानीखेड़ा। नगर पालिका कार्यालय में वीरवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने छापा मारा। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने इस दौरान कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इस बारे में कर्मचारियों से पूछताछ की।
Trending Videos
कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को बताया कि चुनाव के चलते कई कर्मचारियों की ड्यूटी तहसील कार्यालय में लगाई गई है। कर्मचारी उपमंडल अधिकारी की मौजूदगी में तहसील कार्यालय में हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम वीरवार सुबह नौ बजे अचानक नगर पालिका कार्यालय पहुंचा। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को चेक कर अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में पूछा। सीएम फ्लाइंग में एसआई राजवीर सिंह, उमेदपाल, सुनील कुमार, प्रवीण व मनमोहन सिंह शामिल रहे।
उन्होंने कस्बे से डोर टू डोर कूड़ा उठान से इरिगेशन और कचरा निस्तारण के लिए लगाए गए वाहनों के बारे में और प्रोसेशन वेस्ट मटेरियल उठाने के लिए लगाए गए ट्रैक्टरों के कागजों की अच्छी तरह जांच की।
उन्होंने मौके पर ही कस्बे की सफाई व्यवस्था तथा डोर टू डोर कूड़ा-कचरा उठान के ठेकेदार सत्यवान सिंह को बुलाया तथा बातचीत की। वहीं टीम ने सुंदर-ब्रांच स्थित कूड़ा कचरा निस्तारण स्थान व वाहनों की भी जांच की।
उप निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत हो रहे कचरा निस्तारण में लगे ट्रैक्टरों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। कुछ कर्मचारी निकाय चुनाव के चलते तहसील कार्यालय में कार्य कर रहे हैं।न
[ad_2]
Bhiwani News: बवानीखेड़ा के नगर पालिका कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने मारा छापा