{“_id”:”6769b85d5337978caa090e14″,”slug”:”with-increasing-cold-cough-and-cold-patients-increased-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-127531-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बढ़ती ठंड के साथ ही बढ़े खांसी व जुकाम के मरीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में चिकित्सक कक्ष के बाहर लगी मरीजों की भीड़।
भिवानी। जिले के नागरिक अस्पताल में बनी ओपीडी में बढ़ती ठंड के साथ ही खांसी-जुकाम व बुखार के मरीजों में इजाफा होने लगा। पिछले कुछ दिनों से ठिठुरन भरी ठंड के बाद सोमवार सुबह जिले में बारिश हुई। इसके बाद ओपीडी में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी।
Trending Videos
ओपीडी में प्रतिदिन सामान्य बीमारियों के लगभग 300 मरीज आते हैं। वहीं सोमवार को इजाफा होते हुए ओपीडी 400 तक जा पहुंची। चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल लोगों में बुखार के साथ खांसी व जुकाम ज्यादा देखा जा रहा है। इसके पीछे का कारण बदलते मौसम में खान पान की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है। वहीं बच्चों में सर्दी की वजह से वायरल ज्यादा देखा जा रहा है।
चिकित्सकों ने मरीजों से सर्दी के मौसम में उचित देखभाल करने की सलाह दी है। किसी भी सामग्री को खाते समय उसकी गुणवत्ता व क्षमता का अवश्य ध्यान रखें। इसके अलावा सर्दी के मौसम में खाने वाली चीजों के पीछे परहेज सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। अगर थोड़ी भी लापरवाही हुई तो खांसी व जुकाम जैसी बीमारी बनना आम बात है। खांसी व जुकाम के लिए देसी नुस्खों की बात करें तो अदरक व मुलेठी के साथ मिश्री रामबाण है। लेकिन ये सभी एक निर्धारित मात्रा में लेना जरूरी है।
सर्दी के मौसम में बुखार, खांसी व जुकाम के मरीज आ रहे हैं। लेकिन दवा व उचित रखरखाव से दो से तीन दिन में ठीक हो जाते हैं। सर्दी के मौसम में खाने-पीने की चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है।
-डॉ. यतिन गुप्ता, चिकित्सक, नागरिक अस्पताल भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: बढ़ती ठंड के साथ ही बढ़े खांसी व जुकाम के मरीज