[ad_1]
पानी के सकोरे में मच्छरों के लारवा की जांच करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।
भिवानी। बड़ेसरा और दिनोद गांव में बुधवार को डेंगू के दो मरीज मिले। अब तक जिले में डेंगू के 169 केस सामने आ चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घर-घर बुखार पीड़ितों की जांच में जुटी है। हालांकि ग्रामीण और शहरी दायरे में फॉगिंग का काम भी चल रहा है बावजूद इसके डेंगू का डंक अब भी नहीं थम रहा है।
पिछले दो दिनों में डेंगू के पांच नए मरीज सामने आ चुके हैं। शहरी और ग्रामीण दायरे में लगातार मिल रहे डेंगू पॉजिटिव केस से स्वास्थ्य विभाग भी लगातार उन इलाकों की मॉनिटरिंग करा रहा है। हालांकि मौसम बदलाव के बाद भी डेंगू का प्रभाव बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को पॉजिटिव केस मिलने के बाद एंटी लारवा एक्टिविटी चलाई और पानी भंडारण की जगहों पर पहुंचकर उनकी जांच की। इस दौरान कई घरों के अंदर मच्छर का लारवा भी मिला, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस थमाए गए।
डेंगू पॉजिटिव मिल रहे मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। डेंगू की सरकारी अस्पताल में निशुल्क जांच की व्यवस्था है। जबकि निजी लैब में भी निर्धारित शुल्क पर ही इसकी जांच की जा सकती है।
– डॉ. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: बड़ेसरा और दिनोद में डेंगू के दो पॉजिटिव मिले, 169 तक पहुंचा आंकड़ा