{“_id”:”67854d2b7d8689d9d6012bf8″,”slug”:”hisar-became-champion-by-defeating-badsi-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128523-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बड़सी को हरा कर हिसार बना चैंपियन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते विधायक कपूर वाल्मीकि।
भिवानी। बवानीखेड़ा के हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का सोमवार को समापन हुआ। इस मौके पर बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह ने शिरकत की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिसार व बड़सी के बीच खेला गया। मुकाबले में बड़सी को हरा कर हिसार चैंपियन बना।
Trending Videos
हिसार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 158 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी बड़सी की टीम 102 रन पर सिमट कर रह गई। इस तरह हिसार टीम ने बड़सी को हराया। इस मौके पर विधायक कपूर सिंह ने कहा कि दक्ष प्रजापति ट्रस्ट की ओर से किया गया खेल आयोजन सराहनीय है। इस तरह की प्रतियोगिता उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है।
ट्रस्ट के प्रेस सचिव श्रीभगवान नहाड़िया ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में हिसार प्रथम, बड़सी द्वितीय व बवानीखेड़ा टीम तृतीय रही। ट्रस्ट के प्रधान रामधन रानोलिया ने बताया कि बड़सी के खिलाड़ी अंकित को मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा खिलाड़ी धोनी हिसार को मैन ऑफ द मैच व बेस्ट गेंदबाज के खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर विधायक ने सभी विजेताओं को नगद राशि व ट्राॅफी दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओमपाल नहाड़िया, सचिन सरदाना, मा. राजेश कुमार, सुखपाल, डॉ. विनोद, बाली प्रजापति, अभिमन्यु औला, जगदंबा महता व पंकज महता मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: बड़सी को हरा कर हिसार बना चैंपियन