
[ad_1]
मुंढाल। गांव मुंढाल खुर्द के एक बंद मकान के ताले चटकाकर चोर 1.47 लाख रुपये की नगदी सहित आभूषणों पर हाथ साफ कर ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी मकान मालिक को वापस आने पर लगी। इसके बाद इसकी शिकायत मुंढाल कलां पुलिस चौकी में दी। फिलहाल सदर पुलिस ने इस संबंध में चोरी का केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मुंढाल खुर्द निवासी बबली ने बताया कि सात मार्च को वह अपने पति सुनील और बेटे विनय को लेकर मायके गांव बलकरा गए थे। आठ मार्च को वे घर वापस पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर के अंदर ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है। चोर लोहे की अलमारी में रखे 1.47 लाख रुपये और तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की तबीजी, एक जोड़ी चांदी की पॉजेब चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: बंद मकान के ताले चटकाकर 1.47 लाख रुपये व आभूषण चोरी