{“_id”:”6816578fb6747a52c30378b8″,”slug”:”villagers-forced-to-put-barbed-wire-fencing-on-rooftops-due-to-fear-of-monkeys-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-133628-2025-05-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बंदरों के डर से छत पर कांटेदार बाड़ लगाने के लिए मजबूर ग्रामीण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 03 May 2025 11:21 PM IST
गांव देवराला स्थित एक मकान पर रखी पानी की टंकी पर लगाई गई कांटेदार बाड़।
Trending Videos
कैरू। देवराला कैरू क्षेत्र में बंदरों की संख्या और खतरा बढ़ता जा रहा है। लोगों के बिजली उपकरण समेत अन्य संसाधन भी महफूज नहीं हैं। कई बंदर घरों के बाहर टंगे बिजली मीटरों के शीशे और तारों पर झूल रहे हैं। बंदर मकान की छतों पर रखे सामान को उठा ले जा रहे हैं। कई बंदर लोगों पर हमला भी कर चुके हैं। इसके बावजूद वन विभाग एवं ग्राम पंचायत प्रशासन ने इन उत्पाती बंदरों को नहीं पकड़ा है, जिससे ग्रामीणों में बंदरों का भय व्याप्त है। अगर ग्रामीण इन बंदरों को भगाने का प्रयास करते हैं तो वह झुंड बनाकर उन पर हमला बोल देते हैं। ग्रामीण अपनी छतों पर कांटेदार बाड़ करने के लिए मजबूर हो गए हैं। ग्रामीण बंदरों से प्लास्टिक की पानी की टंकी के ढक्कन को बचाने के लिए बाड़ लगा रहे हैं।
Trending Videos
[ad_2]
Bhiwani News: बंदरों के डर से छत पर कांटेदार बाड़ लगाने के लिए मजबूर ग्रामीण