भिवानी के राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मौजूद प्राचार्य प्र
भिवानी। राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. त्रिलोक चंद के निर्देशन में वाणिज्य विभाग की ओर से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. मंजू दिसोदिया, प्रो. सीमा बुमरा व प्रो. मोनिका द्वारा निभाई गई।
वाणिज्य विभाग से डॉ. ईशा चौधरी व डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में इस तरह की गतिविधि का आयोजन छात्राओं के स्वागत व व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक सिद्ध होती है। पार्टी में मिस फ्रेशर का खिताब बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा उपासना, मिस टैलेंट का खिताब बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा हिमांशी व मिस पर्सनेलिटी का खिताब एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा बिपाशा को मिला। कार्यक्रम में उप प्राचार्या डॉ. श्वेता, मीडिया प्रभारी प्रो. अजीत कुमार, प्रो. सविता, प्रो. कविता, डॉ. ज्योति, प्रो. मोनिका, प्रो. शर्मिला, प्रो. मनजीत, डॉ. नवनीत सिंह मौजूद रहे।
गोरक्षा दल ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
भिवानी। तोशाम रोड स्थित टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को गोरक्षा दल की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर गोरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने श्राद्ध की अमावस्या पर काल के ग्रास से गायों को बचाने के लिए चलाए गए जागरूकता पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य डीपी कौशिक ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्राद्ध के दिनों में हर घर से गाय के लिए भोजन निकाला जाता है। इसमें से बहुत से घरों से कच्चा या तला हुआ भोजन निकाला जाता है। संजय परमार ने कहा कि प्रत्येक गोभक्त श्राद्ध की अमावस्या पर सिर्फ गौशाला में जाकर ही गौ ग्रास दे। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य डीपी कौशिक ने कहा कि सनातन संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी वर्ग देश का भविष्य है तथा स्कूली स्तर पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन बेहद सराहनीय सोच है।
Bhiwani News: फ्रेशर पार्टी में उपासना बनीं मिस फ्रेशर