in

Bhiwani News: प्रांतस्तरीय दिव्यांग वैवाहिक परिचय सम्मेलन 15 को Latest Haryana News

Bhiwani News: प्रांतस्तरीय दिव्यांग वैवाहिक परिचय सम्मेलन 15 को Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में प्रेसवार्ता करते आस्था स्पेशल स्कूल के पदा​​धिकारी। 

भिवानी। आस्था स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र व जयपुर के दिव्यांग उत्थान फाउंडेशन ने दिव्यांग बेटे-बेटियों की शादी करवाने एवं उनके वैवाहिक जीवन की खुशहाली की पहल की हैं। संस्था एवं फाउंडेशन ने दिव्यांग बेटे-बेटियों की शादी के लिए 15 दिसंबर को परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया हैं। परिचय सम्मेलन भिवानी सिटी स्टेशन के निकट आस्था स्पेशल स्कूल में रखा गया हैं, जिसमें प्रदेशभर के दिव्यांग बेटे-बेटियां अपना जीवन साथी चुनने के लिए शिरकत करेंगे।

Trending Videos

उक्त विचार आस्था स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र की प्राचार्या एवं संचालिका एडवोकेट सुमन शर्मा ने रविवार को निजी रेस्तरां में पत्रकारवार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि आस्था एवं फाउंडेशन ने दिव्यांग बेटे-बेटियों का बायोडाटा दिव्यांग हमसफर डॉट कॉम बेवसाइट पर अपलोड किया हैं। जिसके माध्यम से दिव्यांग बेटे-बेटियों के अभिभावक बायोडाटा के अनुसार मंथन करके परिचय में भाग लेकर आपस में वैवाहिक विषय पर चर्चा कर सकते हैं।

पुनर्वास केंद्र की संचालिका एडवोकेट सुमन शर्मा व फाउंडेशन सीईओ महेश रिजवानी ने बताया कि फाउंडेशन ने इससे पहले दिल्ली, इंदौर व राजस्थान तीन स्थानों पर दिव्यांग बेटे-बेटियों का वैवाहिक परिचय करवाया हैं। अब आस्था के साथ मिलकर 15 दिसंबर को हरियाणा प्रदेश में पहली बार प्रांत स्तरीय दिव्यांग बेटे-बेटियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन करवाने का निर्णय लिया हैं।

आस्था संस्था के संस्थापक विजय शर्मा एवं फाउंडेशन के ज्वाइंट सीईओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि परिचय सम्मेलन पूर्णतय निशुल्क हैं, किसी से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा, बशर्ते अभिभावक अपने दिव्यांग बेटे बेटियों की कार्यशैली एवं उनकी योग्यता को स्पष्टता के साथ दर्शाएं। शर्मा एवं मीणा ने बताया कि दिव्यांग बेटियों के बायोडाटा का विवरण बेवसाइट पर कोई भी दिव्यांग बेटे का अभिभावक देख सकता हैं, लेकिन उनका मोबाइल नंबर बेवसाइट पर हाइड रखा जाएगा, जिससे कि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही जो दिव्यांग बेटे बेटियां आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनकी शादी आस्था स्पेशल स्कूल में करवाई जाएगी।

[ad_2]
Bhiwani News: प्रांतस्तरीय दिव्यांग वैवाहिक परिचय सम्मेलन 15 को

ईपीएफओ के पोर्टफोलियो में है कौन-कौन से ब्लूचिप शेयर्स? ये जानकार हैरान रह जायेंगे आप! Business News & Hub

ईपीएफओ के पोर्टफोलियो में है कौन-कौन से ब्लूचिप शेयर्स? ये जानकार हैरान रह जायेंगे आप! Business News & Hub

Rohtak: मनजीत हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से दोनों घायल, एक की हालत गंभीर  Latest Haryana News

Rohtak: मनजीत हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से दोनों घायल, एक की हालत गंभीर Latest Haryana News