[ad_1]
बाल वाटिका प्रशिक्षण में शिक्षा संबंधित पोस्टर बनाते शिक्षक।
बवानीखेड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रहे पांच दिवसीय बाल वाटिका प्रशिक्षण में तीसरे दिन शिक्षकों ने मनोबल कोष, विज्ञान में कोष, विकास के आयाम सहित अन्य शिक्षा संबंधित पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किए व उपस्थित लोगों को हतप्रभ कर दिया।
शिक्षकों ने मनोबल कोष बोध पर्यावरण की जागरूकता, भावात्मक विकास, सहपाठियों के प्रति लगाव, इशारों के माध्यम से बच्चों को समझाना, विज्ञान में कोष-भावात्मक, संज्ञात्मक विकास पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विकास के आयाम से हम अन्य कोष की सहायता से विकास कर सकते हैं। पांच तत्व में पहला तत्व है कि हमारे शरीर का कैसे विकास किया जाए। इसी के माध्यम से आगे बढ़ा जा सकता है। सीखने का प्रथम आयाम है कि सुबह-सुबह हमने क्या-क्या खाना पीना है और शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है।
वहीं एमटी अंजू व विजय ने भी शिक्षकों की इस प्रस्तुति की प्रशंसा की। वहीं व्यवस्था प्रबंधन का कार्य संभाल रहे बीआरपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन शिक्षकों की ओर से एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर ललित के आदेशानुसार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। इससे सभी को कुछ न कुछ सीखने को मिला।
[ad_2]
Bhiwani News: प्रशिक्षण में शिक्षकों ने प्रस्तुत किए शिक्षा संबंधित पोस्टर