in

Bhiwani News: पोस्टर मेकिंग में सोनिया और स्लोगन राइटिंग में अंशु रहीं विजेता Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Sat, 12 Oct 2024 12:37 AM IST

Sonia was the winner in poster making and Anshu was the winner in slogan writing.

लोहारू के राजकीय कन्या महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग में हिस्सा लेती छात्राएं। 

Trending Videos



लोहारू। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य विचित्र सिंह की अध्यक्षता और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अक्टूबर माह की गतिविधि संपन्न कराई गई। इसके तहत ड्रग अवेयरनेस विषय पर एनएसएस वॉलंटियर्स की ओर से पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग प्रदर्शनी लगाई गई।

Trending Videos

पोस्टर मेकिंग में बीए तृतीय वर्ष की एनएसएस वालंटियर सोनिया प्रथम, मुस्कान द्वितीय, पायल और नेहा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही स्लोगन राइटिंग प्रदर्शनी में बीए तृतीय वर्ष की एनएसएस वालंटियर अंशु प्रथम, आरती द्वितीय एवं मनीषा तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में डॉ. संजू कुमारी, डॉ. सुमन पहल और विजय कुमार ने जज की भूमिका निभाई।

एनएसएस वॉलंटियर्स की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए करते हुए डॉक्टर संजू कुमारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं में हिस्सा लेने से युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा मिलता है और समाज में चेतना आती है। एनएसएस प्रभारी डॉक्टर निशा कुमारी ने वॉलंटियर्स को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों और रोगों से अवगत कराया और छात्राओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

[ad_2]
Bhiwani News: पोस्टर मेकिंग में सोनिया और स्लोगन राइटिंग में अंशु रहीं विजेता

Charkhi Dadri News: जमीन विवाद में दो भाइयों पर हमला, बचाव में आया युवक भी घायलस Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मंडी का दायरा पड़ रहा छोटा, खरीद भी चल रही धीमीम Latest Haryana News