{“_id”:”6766f909a248c8c5900a66e1″,”slug”:”training-given-to-para-legal-volunteers-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127457-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: पैरा लीगल वाॅलंटियर्स को दिया प्रशिक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी में पैरा लीगल वालंटियर्स के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते सीजेएम पवन
भिवानी। सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में सब डिवीजन तोशाम, लोहारू और सिवानी के साथ डीएलएसए, भिवानी के पैरा लीगल वाॅलंटियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एडीआर सेंटर में आयोजित हुआ। सीजेएम पवन कुमार ने अधिकार मित्रों से संबंधित समस्याओं व समाधानों पर विचार विमर्श किया और आगामी डीएलएसए के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
Trending Videos
इस कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसलर के डिप्टी चीफ एडवोकेट नरेंद्र कांटीवाल और एडवोकेट बबली पंवार ने पैरा लीगल वाॅलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया। एडवोकेट नरेंद्र कांटीवाल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसलर ने मोटर वाहन अधिनियम, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के बारे विस्तार से बताया।
दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं के निधन पर कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
भिवानी। जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एक सप्ताह में हृदय घात से दो सीनियर अधिवक्ताओं की मृत्यु होने से वर्क सस्पेंड रखा। किसी भी अधिवक्ता ने केसों की पैरवी नहीं की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अधिवक्ता मुकेश गुलिया ने बताया कि अधिवक्ता बृजपाल पिछले सप्ताह शाम को जालान अस्पताल के पास शाम को सैर कर रहे थे। अचानक हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। अधिवक्ता बृजपाल फूल वाला वकील के नाम से मशहूर थे। वे हर रोज सुबह नया गुलाब का फूल लगाते थे। वहीं सीनियर क्राइम अधिवक्ता महावीर शाम के समय घर पर आराम कर रहे थे। उनकी भी अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। मुकेश गुलिया ने बताया कि दोनों सीनियर अधिवक्ता एकदम स्वस्थ थे। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ वकीलों को बढ़ती ठंड से स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी।
[ad_2]
Bhiwani News: पैरा लीगल वाॅलंटियर्स को दिया प्रशिक्षण