[ad_1]
{“_id”:”696e810a2fe31259e009c063″,”slug”:”former-speaker-sharma-said-there-is-no-factionalism-in-the-congress-all-leaders-are-engaged-in-strengthening-the-party-bjp-is-bent-on-erasing-the-name-of-the-father-of-the-nation-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145622-2026-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: पूर्व स्पीकर शर्मा बोले-कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं, सभी नेता पार्टी को मजबूत करने में जुटे, भाजपा राष्ट्रपिता के नाम को समाप्त करने पर तुली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा।
भिवानी। हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप शर्मा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब सीधे टकराव के लिए मैदान में उतर चुकी है। कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की अंदरूनी खींचतान नहीं है। सभी नेता अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एक सोची-समझी साजिश के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम और विचारधारा को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। इसी साजिश के पर्दाफाश और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस मजबूती से सामने आई है। भिवानी के रेस्ट हाउस में पहुंचे कुलदीप शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना का नाम बदलकर जी राम जी करना मजदूरों के साथ कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों के लिए रोजगार की गारंटी का प्रतीक रही है, लेकिन नाम परिवर्तन कर सरकार इसके मूल उद्देश्य को कमजोर कर रही है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार मजदूर विरोधी नीतियों पर चल रही है। कुलदीप शर्मा ने प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आज प्रदेश आंदोलित है, न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है और न ही उनके भविष्य को लेकर कोई ठोस नीति दिखाई दे रही है। परिणामस्वरूप युवा वर्ग अपराध की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब है और आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। कांग्रेस के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी 2005 की तरह एक बार फिर उभर कर सामने आएगी। फिलहाल कांग्रेस की संगठनात्मक ट्रेनिंग चल रही है और इसके पूरा होते ही पार्टी एक नई ऊर्जा और शक्ति के साथ मैदान में उतरेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे।
[ad_2]
Bhiwani News: पूर्व स्पीकर शर्मा बोले-कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं, सभी नेता पार्टी को मजबूत करने में जुटे, भाजपा राष्ट्रपिता के नाम को समाप्त करने पर तुली




