[ad_1]
भिवानी। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के गढ़ तोशाम में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह का भी अच्छा खासा रुतबा और दबदबा है। क्योंकि चौ. धर्मबीर सिंह भी यहां से पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल और बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह के मुकाबले में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और जीत भी दर्ज की हैं। हालांकि बंसीलाल के खिलाफ लड़े चुनाव को बाद में विवादित करार दे दिया गया था।
इसके बाद खुद श्रुति चौधरी को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में चौ. धर्मबीर सिंह हार का स्वाद चखा चुके हैं। यही वजह है कि धर्मबीर सिंह को बंसीलाल परिवार का राजनीतिक धूर विरोधी माना जाता रहा है, लेकिन अब पाशा पलट चुका है। किरण चौधरी के भाजपा में जाने के बाद राज्यसभा सदस्य में जाना और इसके बाद बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारना भाजपा का बड़ा फैसला है। ऐसे में अब भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह अपनी ही पार्टी में आने के बाद श्रुति चौधरी का कितना समर्थन और साथ देंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
तोशाम की हॉट सीट पर विधानसभा चुनाव हमेशा से ही प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना रहा है। क्योंकि प्रदेश में सत्ता की धूरी तोशाम से ही तय होती रही है। चौधरी बंसीलाल चार बार सूबे के मुख्यमंत्री बने। बंसीलाल परिवार के राजनीतिक विरोधी रहे चौ धर्मबीर सिंह का भी तोशाम में बड़ा वोट बैंक है वहीं उनके यहां समर्थक हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तोशाम हलके से चौ. धर्मबीर सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के मुकाबले आठ हजार अधिक वोट मिले थे।
तोशाम में धर्मबीर का चुनाव बंसीलाल परिवार के खिलाफ ही लड़ा गया। अब धर्मबीर और श्रुति चौधरी एक ही नईया में सवार हैं। ऐसे में दिलचस्प बात यह भी है कि कभी अपने लिए वोट मांगने वाले धर्मबीर सिंह को अब तोशाम में श्रुति चौधरी के लिए भी वोट मांगने पड़ेंगे। क्योंकि भाजपा सांसद होने के नाते भी उन्हें यहां से विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का समर्थन और राजनीतिक मदद करनी जरूरी हो गई है।
13 सितंबर को तोशाम आवास पर बुलाई है चौ. धर्मबीर सिंह ने समर्थकों की बैठक
विधानसभा चुनावों में अब नेताओं की सक्रियता भी बढ़ गई है। ऐसे में बंसीलाल के राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने भी 13 सितंबर को तोशाम में अपने आवास समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि चौ. धर्मबीर सिंह तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में इलाके के लोगों अपील करेंगे। बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भी सूचना भेजी जा चुकी है। यहां बतां दे कि तोशाम सीट पर पहली बार ऐसा हुआ है कि कभी आमने-सामने चुनाव लड़ने वाले अब एक ही मंच पर आ गए हैं और एक दूसरे के लिए भी चुनाव में मदद के लिए जुटेंगे।
तोशाम में बंसीलाल परिवार की शाख भी दाव पर लगी
विधानसभा चुनाव में तोशाम हॉट सीट पर बंसीलाल परिवार की शाख भी दाव पर लगी है। यहां बता दें कि श्रुति चौधरी पहले ही लगातार दो बार लोकसभा चुनाव हार चुकी है, जबकि पहली बार उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। इसी तरह उनके चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी का भी कांग्रेस की टिकट पर पहला विधानसभा चुनाव तोशाम क्षेत्र से है। इस विधानसभा चुनाव में एक की जीत और एक की हार निश्चित है। हारने वाले उम्मीदवार का राजनीतिक कॅरिअर भी दाव पर लग जाएगा। क्योंकि भविष्य में इन उम्मीदवारों पर चुनाव लड़ने पर भी संशय रह सकता है।
[ad_2]
Bhiwani News: पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के गढ़ तोशाम में सांसद चौ. धर्मबीर सिंह का भी दबदबा