in

Bhiwani News: पुलिस विभाग अक्तूबर में कराएगा सड़क सुरक्षा परीक्षा Latest Haryana News

Bhiwani News: पुलिस विभाग अक्तूबर में कराएगा सड़क सुरक्षा परीक्षा Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Sun, 08 Sep 2024 12:44 AM IST


भिवानी के छात्रों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सीताराम।

Trending Videos



भिवानी। पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस विभाग की ओर से स्कूली छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा, जागरूकता लाने और परिवहन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। पेपर के बाद बच्चों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जो उनके भविष्य में होने वाली गतिविधियों उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले में फायदेमंद होगा। जिलेभर से इस परीक्षा में 50,000 विद्यार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य है।

Trending Videos

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सीताराम ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष सड़क सुरक्षा की परीक्षा अक्तूबर में करवाई जाएगी। इसके लिए सरकारी स्कूलों में ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे प्रशिक्षण लेकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यह परीक्षा 100 अंक की होगी। इसमें कोई आयु सीमा नहीं है।

उन्होंने कहा कि पेपर के बाद रिजल्ट निकाला जाएगा जिसमें विद्यार्थी को सड़क सुरक्षा का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थियों को भविष्य में उनके लिए फायदेमंद होगा। जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए और सरकारी विभागों में नौकरी के लिए फायदेमंद होगा। इसमें छात्रों को अलग से तीन से पांच प्रतिशत अंक दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पिछली बार इस योजना में 40 लाख बच्चों ने भाग लिया था। अबकी बार 50 लाख बच्चों का लक्ष्य है। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि परिवहन सुरक्षा बनाए रखने के लिए परिवहन नियमों का पालन करना जरूरी है इसमें दो पहिया वाहनों पर दो से ज्यादा सवारी न बैठे और दोनों सवारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। गाड़ी को लिमिट के हिसाब से चलाएं, ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करें। सामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग की ओर से नजर रखी जा रही है। इसमें गाड़ी बाइक आदि पर जातिसूचक शब्द स्टीकर आदि लगाए मिलते हैं तो उनका चालान किया जा रहा है ।

[ad_2]
Bhiwani News: पुलिस विभाग अक्तूबर में कराएगा सड़क सुरक्षा परीक्षा

Jind News: भाजपा के बागी बच्चन सिंह आर्य ने निर्दलीय किया नामांकन  haryanacircle.com

Jind News: भाजपा के बागी बच्चन सिंह आर्य ने निर्दलीय किया नामांकन haryanacircle.com

Sirsa News: जिलेभर में श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया गणेश जन्मोत्सव Latest Haryana News

Sirsa News: जिलेभर में श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया गणेश जन्मोत्सव Latest Haryana News