{“_id”:”67b4e7995838da711f07686f”,”slug”:”two-masked-miscreants-attempted-to-rob-a-postal-worker-at-gunpoint-in-broad-daylight-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130157-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: पिस्तौल के बल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े किया डाककर्मी से लूट का प्रयास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी में डाककर्मी से लूट का प्रयास करते आरोपी।
भिवानी। शहर के पतराम गेट क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दिनदहाड़े डाककर्मी (पोस्टल असिस्टेंट) को लूटने की कोशिश की। यह घटना डाकघर शाखा के बाहर सड़क पर हुई। कर्मचारी के धक्का देने पर बदमाश मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर डाक अधीक्षक, सीआईए और शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों बदमाश कैद हो गए।
Trending Videos
#
शहर के पतराम गेट गुमानी लुहार वाली गली के पास डाक विभाग की मिनी शाखा संचालित है। इसमें तैनात पोस्टल असिस्टेंट मनजीत मंगलवार सुबह 8:50 बजे पहुंचे। उन्होंने गली में बाइक खड़ी की और कार्यालय खोलने से पहले पास लगे हैंडपंप से पानी की बोतल भरने गए। इसी दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो नकाबपोश आए। बाइक चालक ने हेलमेट पहना था जबकि उसके पीछे बैठे बदमाश ने मास्क लगाया था। दोनाें आरोपी उनके पास पहुंचे और मंजीत पर पिस्तौल तान कर बोले बैग हमें दे दो। एक आरोपी ने उनके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया।
इसी दौरान कर्मचारी मनजीत ने बदमाश को जोर से धकेल कर खुद पीछे हट गए। बदमाश के संभलने तक वह काफी दूर जा चुके थे। मुख्य सड़क पर ही दिनदहाड़े पिस्तौल लहराते हुए बदमाश स्प्लेंडर बाइक पर बैठकर हालु बाजार की तरफ भाग गए। सूचना मिलने पर डाक अधीक्षक संजय कुमार, शहर थाना पुलिस एसएचओ सत्यनारायण समेत सीआईए पुलिस और डाक विभाग के कई कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों संदिग्ध बदमाश देखे गए हैं। इनमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। कर्मचारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। सीआईए की टीम भी जांच में जुटी है। घटना का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है।
मुझे फोन से मंगलवार सुबह सूचना मिली। इसके बाद मैं मौके पर पहुंचा। वारदात शाखा से बाहर सड़क पर हुई है। डाकघर शाखा में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इस घटना के बाद अंदर और बाहर नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। गली में भी सीसीटीवी लगवाया जाएगा। दोनों बदमाश चेहरा ढककर आए थे। -संजय कुमार, डाक अधीक्षक, भिवानी।
#
[ad_2]
Bhiwani News: पिस्तौल के बल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े किया डाककर्मी से लूट का प्रयास