in

Bhiwani News: पांच हजार क्विंटल बाजरा की हुई आवक, किसानों से छह हजार क्विंटल बाजरा खरीदा Latest Haryana News

Bhiwani News: पांच हजार क्विंटल बाजरा की हुई आवक, किसानों से छह हजार क्विंटल बाजरा खरीदा Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। जिला मुख्यालय की मंडी में वीरवार को 202 किसानों की करीब पांच हजार क्विंटल से अधिक बाजरा की आवक हुई। वहीं छह हजार क्विंटल बाजरा की खरीद हुई। बुधवार को मंडी में बाजरा खरीद नहीं हो सकी थी। जो किसान बुधवार को मंडी में बाजरा फसल लेकर पहुंचे थे, वीरवार को उन किसानों की फसल भी हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारियों ने खरीद कराई।

Trending Videos

हालांकि अब तक जिला मुख्यालय की मंडी में करीब 17 हजार क्विंटल से अधिक बाजरा की आवक हो चुकी है। मंडी पहुंच रहे किसानों की बाजरा फसल में 15 फीसदी से अधिक नमी पाई जा रही है, जबकि सरकारी मानकों के हिसाब से 13 फीसदी नमी वाले बाजरा की ही एजेंसी सरकारी खरीद करा सकती है।

भिवानी जिला मुख्यालय की मंडी सहित नौ मंडियों में किसानों की बाजरा की फसल खरीद का शेड्यूल एक अक्तूबर से जारी हो चुका है। लेकिन अभी तक भिवानी सहित कुछ मंडियों को छोड़कर अन्य मंडियों में बाजरा की सरकारी खरीद नहीं हो पाई है। भिवानी मंडी में अधिकांश किसानों का बाजरा खुले प्लेटफार्म पर पड़ा है।

अधिकारियों की मानें तो अभी तक मंडी में बाजरा की ज्यादा आवक नहीं हुई है। आवक तेज होने के साथ ही खरीद में भी तेजी आएगी। वहीं मंडी पहुंचे किसानों का कहना है कि किसानों के लिए फसल उतारने के लिए शेड के नीचे जगह पर्याप्त नहीं है। इसलिए खुले प्लेटफार्म पर ही बाजरा उतारना पड़ता है।

किसान महावीर का कहना है कि आढ़ती अपनी फर्म के आगे ही बाजरा उतारने के लिए बोल रहा है, लेकिन इस बाजरा की खरीद कब तक हो पाएगी, यह कुछ सुनिश्चित नहीं है। ऐसे में खरीद के लिए किसानों को एक से दो दिन का इंतजार भी करना पड़ता है।

भिवानी मंडी में बाजरा की अभी आवक बहुत कम है। वीरवार को मंडी में किसानों की करीब छह हजार क्विंटल बाजरा की फसल खरीद कराई गई है। बाजरा की खरीद नियमित रूप से जारी रहेगी। किसानों से भी आह्वान किया जा रहा है कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर लाएं, क्योंकि सरकार के मानकों के हिसाब से बाजरा में 13 फीसदी से अधिक नमी नहीं होनी चाहिए। जिन किसानों की फसल खरीद मानकों को पूरा कर रही है, उन सभी की फसल खरीद की जा रही है।

– गुरु प्रकाश, इंचार्ज, भिवानी मंडी सरकारी खरीद एजेंसी।

[ad_2]
Bhiwani News: पांच हजार क्विंटल बाजरा की हुई आवक, किसानों से छह हजार क्विंटल बाजरा खरीदा

Bhiwani News: शहर में निकाली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा Latest Haryana News

Bhiwani News: शहर में निकाली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा Latest Haryana News

Bhiwani News: प्रवासी मजदूर ने लगाया किराये के मकान में फंदा Latest Haryana News

Bhiwani News: प्रवासी मजदूर ने लगाया किराये के मकान में फंदा Latest Haryana News