{“_id”:”67e99f31b507e19a590bb705″,”slug”:”on-the-first-navratri-chants-of-matas-praises-reverberated-in-the-temples-and-lamps-of-faith-were-lit-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-132023-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: पहले नवरात्र पर माता मंदिरों में गूंजे माता के जयकारे, जले आस्था के दीप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 31 Mar 2025 01:14 AM IST
शहर में स्थित भोजावाली मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
भिवानी। चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मंदिरों में जयकारे गूंजे वहीं अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान शहर के नया बाजार स्थित भोजावाली माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी वहीं दिनभर माता के मंदिर के बाहर मेला लगा रहा।
Trending Videos
माता की चुनरी और शृंगार के साथ प्रसाद का भोग भी श्रद्धालुओं ने लगाया। वहीं मंदिर परिसर में कई श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की। इसके अलावा भी शहर के माता मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालु पहुंचे। पहले नवरात्र पर घरों के अंदर घट स्थापना की गई वहीं माता की चौकी भी सजाई गई। नवरात्र के नौ दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों का पूजन किया जाएगा।
पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप को पूजा गया। नवरात्र पर माता मंदिरों के आसपास सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध रहे। पुलिस प्रशासन की तरफ से निगरानी रखने के लिए पुलिस की भी तैनाती की गई। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी की तरफ से भी स्वयंसेवक लगाए गए। गांव देवसर के माता मंदिर में भी पहले नवरात्र पर पूजा के लिए श्रद्धालु पहुंचे।
[ad_2]
Bhiwani News: पहले नवरात्र पर माता मंदिरों में गूंजे माता के जयकारे, जले आस्था के दीप