{“_id”:”67ab871da5e3b9f75f05efbc”,”slug”:”transport-department-increased-the-fare-of-bus-going-to-delhi-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129860-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: परिवहन विभाग ने बढ़ाया दिल्ली जाने वाली बस का किराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
शहर का सामान्य बस अड्डा।
भिवानी। परिवहन विभाग ने दिल्ली जाने वाली बस के किराया में वृद्धि की है। रोहतक में सुखपुरा चौक पर चले रहे निर्माण कार्य के चलते विभाग ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। विभाग की ओर से प्रति सवारी किराए में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
Trending Videos
विकास कार्य के कारण हो रही आमजन को हो रही असुविधा के साथ अब आम लोगों पर आर्थिक मार भी पड़ रही है। सुखपुरा चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते रोडवेज ने दिल्ली जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। भिवानी से रोहतक बस स्टैंड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को करीब पांच किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। इस अतिरिक्त दूरी का पांच रुपये शुल्क यात्रियों स वसूला जा रहा है।
सुखपुरा चौक पर पिछले कुछ माह से फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इसके चलते रोहतक बस स्टैंड से भिवानी की ओर जाने वाला मार्ग बाधित है। सड़क पर बड़े गड्ढों व मिट्टी के टीलों के चलते भारी वाहनों का आवागमन बंद है। इसके चलते प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है।
ऐसे में रोडवेज बसों का संचालन कुछ माह से राजीव गांधी स्टेडियम की ओर से होकर किया जा रहा है। यह अतिरिक्त दूरी करीब पांच किलोमीटर बनती है। रोडवेज को इस दूरी के लिए अतिरिक्त ईंधन खर्च करना पड़ रहा है। यह शुल्क वसूलने के लिए रोडवेज डिपो प्रशासन ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।
रोहतक में भिवानी चुंगी तक लगेगा वही किराया
भिवानी से रोहतक जाने वाली सवारियों को भिवानी चुंगी तक पहले वाला किराया देना होगा। वहीं भिवानी चुंगी से आगे बस स्टैंड व दिल्ली, सोनीपत, पानीपत जाने वाली सवारियों को पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। विभाग की ओर से बढ़ा हुआ किराया मंगलवार से ही लागू कर दिया गया है।
रोहतक के सुखपुरा चौक पर पुल निर्माण के चलते भिवानी से दिल्ली जाने वाली बसों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। यह करीब पांच किलोमीटर बनती है। इससे बस का खर्च बढ़ गया है, इसीलिए पांच रुपये किराया बढ़ाया गया है। सवारियों को भिवानी चुंगी से आगे बस स्टैंड पर जाने पर पांच रुपये ज्यादा देने होंगे। भिवानी चुंगी तक किराया नहीं बढ़ाया गया है।
– दीपक कुंडू, डिपो महाप्रबंधक, भिवानी डिपो।
[ad_2]
Bhiwani News: परिवहन विभाग ने बढ़ाया दिल्ली जाने वाली बस का किराया