{“_id”:”678fd8a2786fc9f1c809c781″,”slug”:”patwaris-worked-wearing-black-bands-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-128902-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
काली पट्टी बांध कार्य करते पटवार एवं कानूनगो कर्मचारी।
भिवानी। पटवारियों को भ्रष्ट बताकर सरकार की ओर से जारी की गई सूची के विरोध में मंगलवार को पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। पटवारियों ने सोमवार को भी सरकार की ओर से जारी की गई सूची के विरोध में प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था। बुधवार को भी पटवारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।
Trending Videos
भिवानी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उप प्रधान विकास राठी ने बताया कि मंगलवार को जिले के तमाम पटवारी और कानूनगो ने रोष स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया है। जो बुधवार को भी जारी रहेगा। जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि जब तक सरकार जारी किए पत्र को निरस्त नहीं करेगी। तब तक हम अतिरिक्त सर्कल का काम नहीं करेंगे। सोमवार से सभी पटवारियों ने अतिरिक्त सर्कल का कार्य छोड़ दिया है। इसकी वजह से लोग भी अपने भूमि संबंधी कामकाज के लिए भटकते रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य