in

Bhiwani News: नेटबाल स्पर्धा में कैथल ने पानीपत को 23-13 के अंतर से हराया Latest Haryana News

Bhiwani News: नेटबाल स्पर्धा में कैथल ने पानीपत को 23-13 के अंतर से हराया Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन की ओर से राज्यस्तरीय नेटबाल चैंपियनशिप का शुक्रवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह ने शिरकत की।

Trending Videos

मुख्य अतिथि नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं केवल मनोरंजन का साधन नहीं होतीं, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य, अनुशासन, नेतृत्व, और सामाजिक एकता को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम हैं।

हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि शुक्रवार से राज्यस्तरीय नेटबाल चैंपियनशिप की तीसरी सीनियर हरियाणा स्टेट फास्ट फाइव नेटबाल चैंपियनशिप, तीसरी सब जूनियर हरियाणा स्टेट फास्ट फाइव नेटबाल चैंपियनशिप और पहली सब जूनियर हरियाणा स्टेट मिक्स नेटबाल चैंपियनशिप का आगाज हुआ।

इसमें तीसरी सीनियर स्टेट फास्ट फाईव नेटबाल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कैथल ने पानीपत को 23-13 के अंतर से और रेवाड़ी ने हिसार को 24-15 के अंतर से हराया। वहीं महिला वर्ग में कैथल ने पानीपत को 20-11 के अंतर से हराया तथा झज्जर ने पंचकूला को 25-16 के अंतर से हराया।

उन्होंने बताया कि तीसरी सब जूनियर स्टेट फास्ट फाइव के लड़कों के वर्ग में जींद ने रिवाड़ी को 22-9 के अंतर से तथा रोहतक ने हिसार को 27-14 के अंतर से हराया। वहीं लड़कियों के वर्ग में कैथल ने पानीपत को 25-10 के अंतर से हराया।

इस अवसर पर रेणुका शर्मा, चंडीगढ़ नेटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास शर्मा, नेटबाल एसोसिएशन भिवानी के अध्यक्ष पवन कौशिक, हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन के प्रधान हरिओम कौशिक, भिवानी नेटबाल एसोसिएशन की महासचिव सोनम मौजूद रहे।

#

[ad_2]
Bhiwani News: नेटबाल स्पर्धा में कैथल ने पानीपत को 23-13 के अंतर से हराया

Bhiwani News: किराये के मकान पर फंदे से लटका मिला युवक का शव Latest Haryana News

Bhiwani News: किराये के मकान पर फंदे से लटका मिला युवक का शव Latest Haryana News

नशे को रोकने के लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर करने होंगे प्रयास : एसडीएम Latest Haryana News

नशे को रोकने के लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर करने होंगे प्रयास : एसडीएम Latest Haryana News