[ad_1]
राष्ट्रीय खेलों में विजेता हरियाणा नेटबॉल टीम के खिलाड़ी।
भिवानी। देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के नेटबाल मिक्स्ड इवेंट में हरियाणा की टीम ने फाइनल मैच जीत कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
हरियाणा नेटबाल महासचिव बबीता ने बताया कि नेटबाल मिक्स्ड इवेंट में फाइनल मैच हरियाणा व उत्तराखंड के बीच खेला गया। इसमें हरियाणा टीम ने 39-33 के अंतर से जीत हासिल की। टीम की सफलता पर महासचिव बबीता ने टीम कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों को बधाई दी।
महासचिव बबीता ने कहा कि हरियाणा की टीम ने ट्रेडिशनल नेटबाल में दो, फास्ट फाइव नेटबाल में दो और मिक्स्ड नेटबाल में एक स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि का श्रेय हरिओम कौशिक अध्यक्ष हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन को जाता है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा टीम की उपलब्धि पर पूरे हरियाणा में खुशी का माहौल है।
[ad_2]
Bhiwani News: नेटबाल मिक्स्ड इवेंट में हरियाणा ने जीता स्वर्ण पदक