{“_id”:”67b9fc1b82cd8a879e0c9af0″,”slug”:”in-the-traditional-netball-event-sonipat-defeated-kaithal-by-38-37-bhiwani-news-c-21-hsr1027-571696-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: नेटबाल के ट्रेडिशनल इवेंट में सोनीपत ने कैथल को 38-37 के अंतर से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
गांव कलिंगा स्थित स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों क
भिवानी। गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लड़के व लड़कियों की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय नेटबाल चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। स्पर्धा के ट्रेडिशनल इवेंट में सोनीपत ने कैथल को 38-37 के अंतर से हराया। इस चैंपियनशिप के तहत नेटबाल के तीन इंवेंट कराए गए।
Trending Videos
इसमें 17 वीं जूनियर राज्यस्तरीय ट्रेडिशनल नेटबाल, तीसरी जूनियर राज्यस्तरीय फास्ट फाइव नेटबाल तथा प्रथम जूनियर राज्यस्तरीय मिक्स्ड नेटबाल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं। सभी इवेंटों में प्रतिभागियों ने शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संचालिका रेणुका शर्मा ने शिरकत की तथा विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
ये रहे खेल परिणाम
हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के समापन पर 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय ट्रेडिशनल इवेंट में सोनीपत ने कैथल को 38-37 के अंतर से हराया। लड़कियों के वर्ग में सोनीपत ने रोहतक को 35-29 के अंतर से हराया तथा तीसरे स्थान पर कैथल को 29-24 के अंतर से हराकर भिवानी की टीम रही। तीसरी जूनियर राज्यस्तरीय फास्ट फाइव के लड़कों के वर्ग में सोनीपत ने भिवानी को 25-20 के अंतर से हराया। वहीं लड़कियों के वर्ग में सोनीपत ने रोहतक को 19-9 के अंतर से हराया। प्रथम जूनियर राज्यस्तरीय मिक्स्ड इवेंट में रोहतक ने सोनीपत को 22-11 के अंतर से हराया।
[ad_2]
Bhiwani News: नेटबाल के ट्रेडिशनल इवेंट में सोनीपत ने कैथल को 38-37 के अंतर से हराया