in

Bhiwani News: नारियल फोड़कर करवाया कच्ची गलियों के निर्माण का काम शुरू Latest Haryana News

Bhiwani News: नारियल फोड़कर करवाया कच्ची गलियों के निर्माण का काम शुरू Latest Haryana News

[ad_1]


नारियल फोड़कर कच्ची गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप। 

भिवानी। शहर की कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी। तमाम कच्ची गलियों को पक्का करवाए जाने का अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने वार्ड संख्या 8 में नारियल फोड़कर कच्ची गली को पक्का करवाए जाने के कार्य का शुभारंभ करवाया।

Trending Videos

इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों का नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने मुंह मीठा करवाया। उसके बाद गली को पक्का करने का काम शुरू हुआ। इस दौरान पार्षद संदीप तंवर, सूर्या तंवर, हर्षदीप, राजपाल पीटीआई, नाहर सिंह व अनेक लोग मौजूद थे।

नगर परिषद के अभी तक शहर में करीब पौने दो सौ गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें से सवा सौ गलियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी करीब 50 गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही पार्षदों से उनके इलाके की कच्ची गलियों की सूची मांगी जा रही है। ताकि इन गलियों को भी बारिश का सीजन आने से पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य करवाया जा सके।

इनके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण के तहत सभी प्रवेश मार्गों के डिवाइडरों पर पाम के पौधे लगाए जा चुके है। फुटपाथों का भी सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। सभी गलियों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर की सौंदर्यीकरण को पंख लग जाएंगे।

धन की नहीं कमी, शहर को साफ व सुंदर बनाया जाएगा : भवानी प्रताप सिंह

नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की किसी भी क्षेत्र की कोई गली कच्ची नहीं रहेगी। धन की नहीं कमी, शहर को साफ व सुंदर बनाया जाएगा। शहर की सभी गलियों को पक्का करवाए जाने के बाद सौंदर्यीकरण को पंख लग जाएंगे। साथ ही स्वच्छता भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब सवा सौ गलियों का कार्य पूरा करवाया जा चुका है। 70-75 गलियों के निर्माण कार्य जारी है। कुछ के टेंडर किए जा रहे है। जिनकी प्रक्रिया जारी है।

[ad_2]
Bhiwani News: नारियल फोड़कर करवाया कच्ची गलियों के निर्माण का काम शुरू

Bhiwani News: भिवानी के अशोक गोयल दिल्ली के मॉडल टाउन सीट से भाजपा से विधायक हुए निर्वाचित Latest Haryana News

Bhiwani News: भिवानी के अशोक गोयल दिल्ली के मॉडल टाउन सीट से भाजपा से विधायक हुए निर्वाचित Latest Haryana News

Hisar News: बाजरे की नई किस्म को बढ़ावा देने के लिए एचएयू का हैदराबाद की कंपनी से समझौता  Latest Haryana News

Hisar News: बाजरे की नई किस्म को बढ़ावा देने के लिए एचएयू का हैदराबाद की कंपनी से समझौता Latest Haryana News