in

Bhiwani News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 1.360 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी किया काबू Latest Haryana News

Bhiwani News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 1.360 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी किया काबू Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 1.360 किलोग्राम चरस के साथ एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पॉलिथीन में चरस बरामद की है। वहीं उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधित थाना में केस दर्ज हुआ है।

Trending Videos

यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक बर्लिन ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी यूनिट भिवानी की एक टीम खरकड़ी गांव के नजदीक मौजूद थी। पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुलदीप निवासी खरकड़ी भिवानी नशीला पदार्थ चरस लिए हुए हैं और अपनी बाइक लेकर खरकड़ी के पास वाले रास्ते पर नशा बेचने की फिराक में खड़ा है।

हरियाणा एनसीबी यूनिट भिवानी की टीम ने खरकड़ी से मनफरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर आरोपी को उसकी बाइक के साथ काबू किया। आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के हाथ में ली गई काले रंग की पॉलिथीन में 1.360 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके संबंध में थाना लोहारू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। हरियाणा एनसीबी यूनिट प्रभारी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर मुख्य सप्लायर के बारे में पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

बैराण में हेरोइन व गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

भिवानी। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईशरवाल की टीम ने गांव बैराण से एक व्यक्ति को मादक पदार्थ हेरोइन व गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी बैराण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 412 ग्राम गांजा व 9.40 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

#

एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईशरवाल के सहायक उप निरीक्षक मनजीत टीम के साथ ओबरा चौक पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव बैराण की तरफ कच्चे रास्ते से ओबरा आ रहा है। इसके पास मादक पदार्थ है। पुलिस टीम ने इस सूचना पर छापा मारा और एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 412 ग्राम गांजा व 9.40 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी के खिलाफ बहल पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

[ad_2]
Bhiwani News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 1.360 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी किया काबू

भारत के लिए बड़ा खतरा 25 साल का धाकड़ बल्लेबाज, डेढ़ साल के अंदर ICC टूर्नामेंट में ठोके हैं 4 शतक  – India TV Hindi Today Sports News

भारत के लिए बड़ा खतरा 25 साल का धाकड़ बल्लेबाज, डेढ़ साल के अंदर ICC टूर्नामेंट में ठोके हैं 4 शतक – India TV Hindi Today Sports News

Bhiwani News: भिवानी के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक एथलीट मीट आयोजित Latest Haryana News

Bhiwani News: भिवानी के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक एथलीट मीट आयोजित Latest Haryana News