[ad_1]
भिवानी जिले के लघु सचिवालय तोशाम में बैठे एसडीएम डॉ. अश्विर सिंह नैन।
भिवानी। विधानसभा चुनाव के लिए पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन के तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र भिवानी और बवानीखेड़ा से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। लघु सचिवालय परिसर में बवानीखेड़ा विधानसभा के लिए उपायुक्त के न्यायालय कक्ष में आरओ एवं एडीसी हर्षित कुमार ने और भिवानी विधानसभा के लिए तहसीलदार के न्यायालय कक्ष में एसडीएम एवं आरओ महेश कुमार ने सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का इंतजार किया।

जिला की विधानसभा लोहारू क्षेत्र के लिए लोहारू में तथा तोशाम विधानसभा के लिए तोशाम में ही नामांकन किया जा रहा है। बवानीखेड़ा और भिवानी विधानसभा के लिए नामांकन भिवानी लघु सचिवालय परिसर में किया जा रहा है, जिसमें बवानीखेड़ा के लिए उपायुक्त के न्यायालय कक्ष और भिवानी के लिए तहसीलदार के न्यायालय कक्ष में नामांकन हो रहा है।
भिवानी के एडीसी हर्षित कुमार बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के आरओ हैं, जो नामांकन ले रहे हैं तथा भिवानी विधानसभा के लिए एसडीएम महेश कुमार आरओ हैं, जिनके द्वारा नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं। लोहारू में एसडीएम एवं आरओ मनोज दलाल और तोशाम में एसडीएम अश्वीर नैन आरओ हैं, जिनके द्वारा उनके विधानसभा से संबंधित नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं। नामांकन के तीसरे दिन भी एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
तोशाम विधान सभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन नही भरा किसी ने नामांकन पत्र
तोशाम। विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डॉ. अश्विर सिंह नैन ने बताया कि शनिवार को विधान सभा चुनाव में तोशाम विधान सभा क्षेत्र से तीसरे दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन प्रक्रिया के नामांकन पत्र दाखिल नही किया है। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि आज तक तोशाम विधान सभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी की संख्या एक ही है। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि लघु सचिवालय परिसर स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में विधान सभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त के दिशा-निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लिए जा रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीडीपीओ विनोद सांगवान, नायब तहसीलदार संजय शर्मा सहित नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: नामांकन के तीसरे दिन भिवानी, तोशाम, बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन नहीं हुआ