[ad_1]
भिवानी। लंबे समय से बदहाल पड़ी नागरिक अस्पताल की सीवर व्यवस्था अब दुरुस्त होने की दिशा में बढ़ गई है। शनिवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल परिसर में सीवरों की सफाई का काम शुरू कर दिया। इसके चलते बारिश के दिनों में परिसर में पानी भरने से मरीजों और स्टाफ को हो रही परेशानी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।
दरअसल, पिछले दो माह से अस्पताल की सीवर लाइनें चरमराई हुई थीं। जुलाई माह में हुई तेज बारिश के बाद सभी सीवर ओवरफ्लो हो गए थे और दूषित पानी परिसर में फैल गया था। इस कारण मरीजों को तो परेशानी हो ही रही थी, अस्पताल स्टाफ भी खासी दिक्कत झेल रहा था। सबसे ज्यादा पानी नर्सिंग छात्रावास के पास, आयुर्वेदिक भवन और मुख्य गेट पर एकत्रित हो गया था।
अस्पताल प्रभारी डॉ. बलवान सिंह लगातार इस समस्या के समाधान को लेकर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क साध रहे थे। लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पा रहा था। आखिरकार शनिवार को विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और सीवर की सफाई शुरू की। रविवार को भी कर्मचारी दिनभर सफाई कार्य में लगे रहे। विभाग का कहना है कि जल्द ही सीवर व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Bhiwani News: नागरिक अस्पताल से हटेगा गंदगी का साया


