in

Bhiwani News: नागरिक अस्पताल में चरमराई सफाई व्यवस्था, बीमारियों के संक्रमण का खतरा Latest Haryana News

Bhiwani News: नागरिक अस्पताल में चरमराई सफाई व्यवस्था, बीमारियों के संक्रमण का खतरा Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Fri, 30 Aug 2024 12:02 AM IST


Trending Videos



भिवानी। सेहत के दर पर कचरे ने सफाई व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। जिला नागरिक अस्पताल में वार्डों की तरफ बाहर खुले में कचरा फैला हुआ है। इतना ही नहीं वार्डों से बायोवेस्ट भी खुले में ही डाला जा रहा है। इससे बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी बना है। अस्पताल परिसर में बारिश के जमाव की वजह से पहले ही मच्छर का लारवा का डंक तैयार हो रहा है, ऐसे में खुले में फेंके गए कचरे से संक्रमण का भी डर है।

Trending Videos

जिला नागरिक अस्पताल में दस वार्ड हैं। वार्डों की तरफ बाहर की तरफ खिड़कियों से ही यहां दाखिल मरीज बाहर खुले में कचरा फेंक देते हैं। मरीज खाने पीने की चीजों के रेपर, बची हुई वस्तुएं भी यहां डाल रहे हैं। इसी के साथ वार्डों में मरीजों को लगने वाले इंजेक्शनों के खाली सीरिंज व अन्य बायोवेस्ट भी यहां डाला जा रहा है। अस्पताल के कर्मचारी यहां कचरे को उठान के बजाय आग लगाकर ही निपटान कर देते हैं, जिससे यहां से उठने वाला धुआं भी वार्डों में दाखिल मरीजों का दम घोंट रहा है।

जिला नागरिक अस्पताल में साफ सफाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं, वार्डों के अंदर सफाई के अलावा बाहर परिसर की सफाई के लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बायोवेस्ट कचरा उठान के लिए संबंधित कंपनी को ठेका दिया हुआ है।

– डॉ बलवान सिंह, प्रधान चिकित्सा अधिकारी, भिवानी।


Bhiwani News: नागरिक अस्पताल में चरमराई सफाई व्यवस्था, बीमारियों के संक्रमण का खतरा

मशहूर पॉप ग्रुप ने ट्रंप से चुनाव में अपने गानों का इस्तेमाल बंद करने को कहा – India TV Hindi Today World News

मशहूर पॉप ग्रुप ने ट्रंप से चुनाव में अपने गानों का इस्तेमाल बंद करने को कहा – India TV Hindi Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 11 को  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 11 को haryanacircle.com