{“_id”:”67b617cb926de950ec03bea8″,”slug”:”jan-aushadhi-center-will-open-in-opd-department-of-civil-hospital-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-130213-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के ओपीडी विभाग में खुलेगा जन औषधि केंद्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र बनाने के लिए तोड़ी गई दीवार।
भिवानी। जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों को सस्ते दाम पर दवाइयां मुहैया करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। अस्पताल में स्थित ओपीडी विभाग में औषधि केंद्र बनाया जा रहा है। इसके लिए दीवार को तोड़ कर दवा खिड़की बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Trending Videos
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा मुफ्त दी जा रही हैं। लेकिन कुछ दवा सरकारी अस्पतालों में बने स्टोर पर उपलब्ध नहीं होती। इस कारण जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है, ताकि मरीजों को सस्ते दाम पर दवाइयां मिल सकें।
केंद्र के खुलने से मरीजों को बहार निजी मेडिकल स्टोरों पर महंगे दाम पर दवा नहीं खरीदनी पड़ेगी। सभी दवा व सर्जरी में प्रयोग होने वाले सर्जिकल आइटम औषधि केंद्र पर उचित दाम पर मिल जाएंगे। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।
इस बारे में जिला नागरिक अस्पताल के कार्यवाहक प्रभारी ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए जन औषधि केंद्र की प्रक्रिया चल रही है। किसी तकनीकी कारण की वजह से अप्रूवल नहीं मिली है। केंद्र का संचालन अस्पताल प्रशासन स्वयं करने जा रहा है। अप्रूवल मिलने के साथ ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
————
क्या है जन औषधि केंद्र
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की एक योजना है। इसके तहत देशभर में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराकर भारतीय नागरिकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इसी के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। औषधि केंद्रों पर पंजीकृत फार्मासिस्ट को ही दवा देने का अधिकार है। यह केंद्र किसी भी फार्मेसी डिप्लोमा व डिग्री धारक के नाम से संचालित होता है। केंद्र खोलने वाले संचालक को सरकार की तरफ से भी सहायता मुहैया की जाती है।
——–
अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए प्रक्रिया चल रही है। लेकिन किसी तकनीकी कारण की वजह से अभी अप्रूवल नहीं मिली है। इस तरह से अप्रूवल आती है, तो जन औषधि केंद्र को शुरू किया जाएगा।
– डॉ. बलवान सिंह, कार्यवाहक प्रभारी, जिला नागरिक अस्पताल, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के ओपीडी विभाग में खुलेगा जन औषधि केंद्र