[ad_1]
भिवानी। जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक के खिलाफ शहर थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचे मरीज के तीमारदार की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी चिकित्सक ड्यूटी पर शराब के नशे में था, जिसकी रात को ही डायल 112 पर पुलिस को भी सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे।
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में खरकड़ी राजपुरा निवासी बंटी ने बताया कि गत 17 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे उसके चचेरे भाई अजय का भिवानी के समीप खरकड़ी फाटक पर हादसा हो गया। इसे लेकर जिला नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में पहुंचे थे। इस सड़क हादसे की सूचना अजय के माता-पिता को भी दी गई। इसके बाद वे भी अस्पताल पहुंच गए।

बंटी ने शिकायत में बताया कि रात के समय आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर तैनात डॉ. विक्रम शराब के नशे में था और सोफे पर सो रहा था। इसको उन्होंने उठने और मरीज का इलाज करने के लिए कहा तो गाली गलौज करने लगा। इस पर इलाज के लिए डॉक्टर से प्रार्थना की तो उसने अजय को देखकर सिर्फ पट्टी बांधने के लिए कह दिया।
इस पर सड़क हादसे में घायल अजय ने डॉक्टर विक्रम से कहा तो उसने उसके साथ भी गाली गलौज की और थप्पड़ मारा। इसके बाद शिकायत ने डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संज्ञान तक पहुंचा। रात को ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी आपातकालीन विभाग में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान मरीज के परिजनों ने चिकित्सक का वीडियो भी बना लिया।
शहर थाना पुलिस ने बंटी की शिकायत पर आरोपी चिकित्सक विक्रम के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि मरीज अजय के परिजन बंटी की शिकायत पर डॉ. विक्रम के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

[ad_2]
Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज