in

Bhiwani News: नहरों में सफाई के बाद आज से टेल तक पहुंचेगा 2150 क्यूसेक पानी Latest Haryana News

Bhiwani News: नहरों में सफाई के बाद आज से टेल तक पहुंचेगा 2150 क्यूसेक पानी Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। अब सुंदर सिस्टम की करीब पांच लाख फीट लंबाई की नहरों में सफाई के बाद आज से टेल तक 2150 क्यूसेक पानी पहुंचने की उम्मीद है। इतना ही नहीं सुंदर ग्रुप की नहरों से एक लाख 90 हजार एकड़ कृषि भूमि सिंचित करने में भी मदद मिलेगी वहीं 60 गांवों की आबादी की पेयजल जरूरतें भी पूरी होंगी।

सिंचाई विभाग ने मनरेगा से सुंदर सब ब्रांच व मिताथल फीडर के अलावा माइनरों की सफाई का काम पूरा कर लिया है। सोमवार देर शाम तक सुंदर सिस्टम की नहरों में डिमांड के अनुसार 2150 क्यूसेक पानी पहुंच जाएगा। दरअसल मानसून के दौरान नहरों में अत्यधिक मिट्टी और झाड़ियों की वजह से नहरों में पानी की क्षमता करीब 30 फीसदी घट गई थी। जिसके बाद से ही टेल तक पानी पहुंचाना अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बना था।

सुंदर सिस्टम के तहत भिवानी जिले के अलावा हांसी उपमंडल के करीब 60 से अधिक गांव आते हैं। इसमें एक लाख 90 हजार एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई भी इसी सिस्टम से जुड़ी नहरों और माइनरों पर निर्भर है। सिंचाई विभाग ने नवंबर में सुंदर सिस्टम की नहरों की सफाई कराई है। इसमें मिताथल फीडर की करीब दो लाख 60 हजार फीट लंबाई तक सफाई कराई गई है। इसके अलावा सुंदर सिस्टम की करीब ढाई लाख फीट लंबाई तक माइनर, फीडर व नहरों की सफाई मनरेगा से हुई है।

सफाई के बाद नहरों में अब सोमवार शाम से ही नहरी पानी पहुंच जाएगा। जिसमें सुंदर सब ब्रांच में 950 क्यूसेक तो जूई फीडर में 850 क्यूसेक पानी की डिमांड मुख्यालय से की है। इसी तरह मिताथल फीडर में 350 क्सूयेक पानी की डिमांड रखी है। पूरे सुंदर सिस्टम की नहरों के लिए 2150 क्यूसेक पानी इस बार पहुंचने की उम्मीद है। सिंचाई अधिकारियों की मानें तो टेल तक पानी पहुंचेगा, क्योंकि सफाई के बाद नहरों में अब पूरी क्षमता से पानी बना रहेगा। जिससे अंतिम छोर तक किसानों और ग्रामीणों की पेयजल जरूरतों को पूरा कर पाना संभव होगा।

शहरी और ग्रामीण दायरे के 70 से अधिक गांवों में भरे जाएंगे पानी के टैंक

भिवानी वाटर सर्विसेज डिविजन के कनिष्ठ अभियंता गौरव ने बताया कि सुंदर सिस्टम की नहरों से शहरी और ग्रामीण दायरे के करीब 70 से अधिक गांवों के जलघरों के टैंक पानी से लबालब भरे जाएंगे। सर्दियों के मौसम में पानी की डिमांड कम हो गई है, लेकिन फिर भी डिमांड के अनुरूप नहरों में पानी मिलने से उम्मीद है कि टेल तक लगने वाले गांवों के जलघर टैंकों में भी पर्याप्त जल भंडारण हो पाएगा। रबी सीजन में किसान फसलों की सिंचाई के लिए भी नहरी पानी पर ही निर्भर हैं, उन्हें भी पर्याप्त पानी मिलेगा।

सुंदर सिस्टम की सुंदर सब ब्रांच, मिताथल फीडर, गुजरानी माइनर व कैरू माइनर की सफाई का काम मनरेगा से पूरा हो चुका है। सिस्टम की नहरों में सोमवार शाम को 2150 क्यूसेक पानी पहुंचने की उम्मीद है। अंतिम छोर पर लगने वाले गांवों के जलघर टैंक पानी से लबालब किए जाएंगे और किसानों की पेयजल जरूरतों को पूरा किया जाएगा। मैंने खुद नहरों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया है। सफाई कार्य के बाद पूरी क्षमता से नहरों में पानी अंतिम छोर तक पहुंचेगा।

-जितेंद्र मान, कार्यकारी अभियंता, भिवानी वाटर सर्विसेज डिविजन, सिंचाई विभाग, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: नहरों में सफाई के बाद आज से टेल तक पहुंचेगा 2150 क्यूसेक पानी

Ambala News: आयुवर्ग-80 दौड़ स्पर्धा में बीएस विर्क प्रथम Latest Haryana News

Ambala News: आयुवर्ग-80 दौड़ स्पर्धा में बीएस विर्क प्रथम Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: कोर्ट परिसर में लगाया पिंजरा, पहले दिन 8 बंदर फंसे  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: कोर्ट परिसर में लगाया पिंजरा, पहले दिन 8 बंदर फंसे Latest Haryana News