{“_id”:”67a9025ac5dbd6df320dbef6″,”slug”:”people-ran-marathon-as-part-of-de-addiction-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129735-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: नशामुक्ति के तहत मैराथन में दौड़े लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
मैराथन दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते वाईस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर।
#
भिवानी। चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप एवं नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जाट धर्मशाला के सामने स्थित चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के कार्यालय में नशा मुक्त हरियाणा-स्वस्थ हरियाणा की मुहिम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्र स्तरीय डायमंड जंबूरी में हिस्सा लेकर लौटे रोवर्स का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
Trending Videos
ग्रुप लीडर सागर व ग्रुप कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि मुख्यअतिथि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर ने नशा मुक्त हरियाणा-स्वस्थ हरियाणा की मुहिम के तहत मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोकि वैश्य कॉलेज, घंटाघर, हांसी गेट, मुख्य बाजार से होते हुए वापिस कार्यालय पर ही संपन्न हुई। इस दौरान बीते दिनों तमिलनाडु के त्रिची में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय डायमंड जंबूरी में भाग लेने वाले ग्रुप के चार रोवर्स नितेश कुमार, रोवर विजय कुमार, रोवर विवेक, रोवर हर्ष कुमार को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए स्वास्थ्य व फिटनेस को बढ़ावा देना है। मैराथन दौड़ में भाग लेने से हृदय, फेफड़ों और संपूर्ण शरीर की कार्यक्षमता बेहतर होती है। मुख्यअतिथि विजेंद्र बड़गुज्जर ने कहा कि मैराथन दौड़ केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन, सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का भी प्रतीक है। इस दौरान नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी, पार्षद विनोद प्रजापति व एसोसिएट प्रो. अश्विनी सभ्रवाल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
#
[ad_2]
Bhiwani News: नशामुक्ति के तहत मैराथन में दौड़े लोग