{“_id”:”6775824590e0a68f8b07611a”,”slug”:”crowd-of-devotees-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-127958-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: नव वर्ष पर बसों व ट्रेनों में रही धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी की बस में चढ़ते यात्री।
भिवानी। शहर के मुख्य बस अड्डे व रेलवे जंक्शन पर बुधवार को यात्रियों की भीड़ रही। नव वर्ष पर राजस्थान के धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए जाने वाले यात्री बसों व ट्रेनों में रवाना हुए। राजस्थान के प्रसिद्ध धाम खाटू श्याम व सालासर मंदिर के साथ ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए बसों में श्रद्धालु लटक कर दर्शन करने के लिए निकलें।
Trending Videos
बस अड्डे का माहौल इस तरह का था की जैसे ही बस दिखाई दी यात्री दौड़ कर बस के पीछे भागते दिखे। वहीं स्टेशन पर भी रींगस जाने वाली ट्रेनों में भीड़ दिखाई दी। बसों व ट्रेनों में लोग खिड़की में खड़े हो कर जाते दिखे। भीड़ को देखते हुए बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर अनाउसमेंट के माध्यम से भी सुरक्षित सफर करने की अपील की जा रही थी।
बता दें कि भिवानी जंक्शन से सुबह 5 बजे ट्रेन रींगस के लिए निकलती है, जो पांच घंटे पच्चीस मिनट का सफर तय कर दस बजकर पच्चीस मिनट पर रिंग्स पहुंचती है। वहीं शाम को चार बजकर पांच मिनट पर भिवानी जंक्शन से दूसरी ट्रेन पांच घंटे पंद्रह मिनट का सफर तय कर नौ बजकर बीस मिनट पर रींगस पहुंचती है। इसके अलावा रेवाड़ी को जाने वाली ट्रेनों में भी यात्री सवार हो कर राजस्थान पहुंचे।
नव वर्ष पर धार्मिक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। किसी यात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी गई। – दीपक कुंडू, जीएम, हरियाणा रोडवेज विभाग भिवानी।
पहाड़ी माता मंदिर में हुआ रात्रि जागरण
ढिगावा मंडी। गांव पहाड़ी स्थित माता मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर माता का गुणगान किया। कार्यक्रम आयोजक अशोक कुमार बेरलिया ने बताया कि 31 दिसंबर शाम 6 बजे आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद साढ़े 6 बजे मंगल पाठ हुआ।
इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी। नई साल के आगमन पर माता के दरबार में भक्त जनों के साथ केक भी काटा गया। गौरतलब है कि माता के मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों लोग देशभर से यहां माता के चरणों में शीश नवाने के लिए आते हैं। पहाड़ी गांव में स्थित 400 फीट ऊंची पहाड़ी पर माता की भव्य प्रतिमा और मंदिर पर लगाया गए। सोने की चमक भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु माता के मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर आते हैं, उनकी मनोकामना माता के दर्शन से पूरी हो जाती है।
[ad_2]
Bhiwani News: नव वर्ष पर बसों व ट्रेनों में रही धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़