in

Bhiwani News: नगर पालिका चुनाव के लिए ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन पूरा Latest Haryana News

Bhiwani News: नगर पालिका चुनाव के लिए ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन पूरा Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन करते डीसी महावीर कौशिक।

भिवानी। जिले की तीन नगर पालिकाओं सिवानी, बवानीखेड़ा और लोहारू में अध्यक्ष और पार्षद के चुनाव दो मार्च को होंगे। इसके लिए मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के डीआरडीए सभागार में यह प्रक्रिया पूरी की गई।

Trending Videos

जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपायुक्त ने बताया कि इन तीनों नगर पालिकाओं में सिवानी के लिए 16, बवानीखेड़ा के लिए 16 और लोहारू के लिए 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों के लिए कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना ही प्रशासन का दायित्व और जिम्मेदारी होती है। आयोग की हिदायतों के अनुसार रेंडमाइजेशन का उद्देश्य बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है। क्योंकि इस उद्देश्य के लिए समर्पित सॉफ्टवेयर से रेंडमाइजेशन किया जा रहा है। इससे पहले डीआईओ अमित लांबा ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे में बताया। बैठक में एसडीएम महेश कुमार सहित तीनों नगर पालिकाओं के चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: नगर पालिका चुनाव के लिए ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन पूरा

Rewari News: तारों की ऊंचाई बढ़ाकर रैपिड रेल कॉरिडोर निर्माण की बाधा की दूर  Latest Haryana News

Rewari News: तारों की ऊंचाई बढ़ाकर रैपिड रेल कॉरिडोर निर्माण की बाधा की दूर Latest Haryana News

Bhiwani News: रेल के ठहराव के लिए माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना Latest Haryana News

Bhiwani News: रेल के ठहराव के लिए माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना Latest Haryana News