in

Bhiwani News: नगर परिषद कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइटों पर टंगे फ्लैक्स हटाए Latest Haryana News

Bhiwani News: नगर परिषद कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइटों पर टंगे फ्लैक्स हटाए Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी गेट पर खंभों पर लगे फ्लेक्स बोर्ड उतारते नगर  परिषद कर्मचारी। 

भिवानी। नगर परिषद कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह शहर के सरकुलर रोड और नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटों पर टंगे फ्लेक्स हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान नगर परिषद की ट्रैक्टर-ट्राॅली में कर्मचारियों ने फ्लेक्स बोर्ड उतारकर जब्त किए।

Trending Videos

दरअसल शहर के सरकुलर रोड के डिवाइडर विभिन्न राजनीतिक दलों के फ्लैक्स से अटे पड़े हैं। धुंध गहराने के साथ ही इनकी वजह से हादसों का भी अंदेशा बना रहता है। नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि नगर परिषद की ओर से समय-समय पर फ्लैक्स बोर्ड हटाने का काम किया जाता है। फ्लैक्स बोर्ड लगाने के लिए नगर परिषद ने जगह निर्धारित की हुई हैं, जिस पर वाजिब शुल्क के साथ कोई भी फ्लैक्स बोर्ड लगवा सकता है।

सड़क पर दिखाई नहीं देते सामने से वाहन

शहर के डिवाइडर की स्ट्रीट लाइटों के पाइपों पर लगे अवैध होर्डिंग्स व फ्लेक्स बोर्ड की वजह से कई बार तो सामने से आने वाला वाहन भी ठीक से दिखाई नहीं देता। ऐसे में सड़क हादसों का भी अंदेशा बना रहता है। सर्दी के मौसम में रात के समय ये अवैध होर्डिंग्स वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहे हैं। वहीं इनकी वजह से शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लग रहा है। शहर के मुख्य रास्तों और बिजली के खंभों व पेड़ों पर भी अवैध होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

-शहर में लगाए गए अवैध होर्डिंग्स को हटाने के लिए नगर परिषद की दो टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा शहरवासियों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वे निर्धारित जगह के अलावा किसी भी तरह का कोई होर्डिंग्स व फ्लेक्स बोर्ड न लगाएं।

भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: नगर परिषद कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइटों पर टंगे फ्लैक्स हटाए

Sonipat News: किसान ड्रोन… एक दिन में 40 एकड़ फसल में स्प्रे कर सकेंगे, समय बचेगा Latest Haryana News

Sonipat News: किसान ड्रोन… एक दिन में 40 एकड़ फसल में स्प्रे कर सकेंगे, समय बचेगा Latest Haryana News

जवान लोगों की हार्ट अटैक से क्यों हो रही है अचानक मौत, पता चल गया असली कारण Health Updates

जवान लोगों की हार्ट अटैक से क्यों हो रही है अचानक मौत, पता चल गया असली कारण Health Updates