भिवानी। घंटाघर स्थित एक एटीएम पर महिला का धोखे से डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाता से 52,600 रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़ेसरा निवासी सुनीता ने बताया कि गत 24 सितंबर को साढ़े दस बजे किसी काम से भिवानी आई थी। वह घंटाघर के नजदीक एसबीआई के एटीएम पर पहुंची। जहां उसने अपने डेबिट कार्ड से दो हजार रुपये निकाले थे। इस दौरान उसके पीछे एक अनजान व्यक्ति खड़ा था। जिसने उसे मशीन में पिन कोड भरते हुए देख लिया था।
जब वह एटीएम से बाहर आई तो वह व्यक्ति उसके पीछे आया और बोला कि बहनजी आपके 1,750 रुपये कट जाएंगे। आपकी एटीएम की स्लिप में मैंने देखा था। तब वह उस आदमी के कहने पर दोबारा एटीएम पर गए और उस आदमी ने उसका डेबिट कार्ड लेकर मशीन में डाला। लेकिन उसने थोड़ी देर बाद कहा कि एटीएम काम नहीं कर रहा है। इसलिए बाद में आ जाना। आरोपी वहां से चला गया।
उसे बाद में पता चला कि उसका धोखे से डेबिट कार्ड बदला गया है। उसे जो डेबिट कार्ड दिखा वह किसी जयचंद का है। आरोपी ने उसके डेबिट कार्ड से आठ हजार, दस हजार करके कुल 52,600 रुपये की राशि निकाली है। इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। संवाद
Bhiwani News: धोखे से महिला का डेबिट कार्ड बदलकर खाता से निकाले 52,600 रुपये