{“_id”:”68407b843ab940974007e424″,”slug”:”95-thousand-rupees-withdrawn-from-atm-by-changing-debit-card-fraudulently-case-registered-bhiwani-news-c-125-1-bwn1004-135039-2025-06-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: धोखे से डेबिट कार्ड बदलकर एटीएम से निकाले 95 हजार रुपये, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 04 Jun 2025 10:29 PM IST
भिवानी। शहर के घंटाघर चौक स्थित पीएनबी के एटीएम से सोमवार को धोखे से डेबिट कार्ड बदलकर एक युवती के खाते से 95 हजार रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। युवती ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है। जिस पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।
Trending Videos
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में न्यू पार्क कॉलोनी निवासी दिव्या चौधरी ने बताया कि दो जून की शाम सात बजे वह घंटाघर चौक स्थित पीएनबी के एटीएम से रुपये निकालने गई थी। उसने एटीएम से राशि निकालने की कोशिश की। इस दौरान उसका डेबिट कार्ड मशीन में बार-बार रिजेक्ट हो रहा था। जिस पर उसने पीछे खड़े अनजान व्यक्ति से मदद मांगी। जिसके बाद उसने एटीएम से दस हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद वह अपना डेबिट कार्ड व रुपये लेकर एटीएम से बाहर आने लगी। वहां एक अन्य व्यक्ति आया। उसने उससे कहा कि उसकी रसीद एटीएम ने नहीं निकाली है। इसलिए वह रसीद निकाल देगा।
वह उसे विश्वास में लेकर उसका डेबिट कार्ड लेकर एटीएम में लगाने लगा। इसी बहाने उसने उसका कार्ड बदल दिया। बदला हुआ कार्ड वीरेंद्र कुमार के नाम से दर्शा रहा था। आरोपियों ने उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी से 95 हजार रुपये निकाल लिए। जब इसका मैसेज उसके फोन पर आया तो उसे कार्ड बदले जाने का पता चला। जिसके बाद इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: धोखे से डेबिट कार्ड बदलकर एटीएम से निकाले 95 हजार रुपये, केस दर्ज