in

Bhiwani News: धुरंधरों के गढ़ में नए चेहरों ने बढ़ाई दिग्गजों की परेशानी Latest Haryana News

Bhiwani News: धुरंधरों के गढ़ में नए चेहरों ने बढ़ाई दिग्गजों की परेशानी Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Thu, 22 Aug 2024 11:09 PM IST

भिवानी। विधानसभा चुनावों में इस बार पुराने नेताओं के गढ़ में नए चेहरों ने दिग्गजों की परेशानी बढ़ा दी है। राजनीति में नए नेताओं के पदार्पण के बाद भिवानी के चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार रोचक मुकाबले के आसार हैं।

Trending Videos

दरअसल, भिवानी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों भिवानी, लोहारू, तोशाम और बवानीखेड़ा में आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनावी सक्रियता बढ़ गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मैदान में उतरने के इच्छुक नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। ऐसे में मौजूदा विधायकों के लिए परेशानी यह है कि नए नेता भी टिकट मांग रहे हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव में कौन जीतेगा और कौन हारेगा, ये तो समय आने पर मतदाता ही तय करेंगे, फिलहाल नेताओं में टिकट पाने की होड़ है। चारों विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो भिवानी जिले में विकास की ज्यादा तस्वीर नहीं बदली है। ऐसे में विधायक अपने इलाके में केवल परंपरागत कार्य ही करा पाए हैं। अब सत्ता पाने की लालसा में राजनीतिक दल अपने वादों के सहारे नैया पार लगाने की जुगत में हैं।

सर्वे ने भी उखाड़ दी नेताओं की सांस

चुनाव नजदीक आते ही कई तरह के सर्वे भी शुरू हो गए हैं। कोई फोन पर नेताओं के बारे में जानकारी जुटा रहा है तो कोई सर्वे एजेंसियों के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर हवा का रुख भांप रहा है। ऐसे सर्वे ने नेताओं की सांसें उखाड़ दी हैं। उन्हें अपनी जमीन खिसकती दिखाई दे रही है वहीं नए नेता भी खुद के लिए राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए जी जान से जुटे हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: धुरंधरों के गढ़ में नए चेहरों ने बढ़ाई दिग्गजों की परेशानी

विधानसभा चुनाव : राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी एमसीएमसी कमेटी Latest Haryana News

विधानसभा चुनाव : राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी एमसीएमसी कमेटी Latest Haryana News

Passenger arrested at Australian airport after leaving parked airliner through emergency exit Today World News

Passenger arrested at Australian airport after leaving parked airliner through emergency exit Today World News