{“_id”:”67bc9b44ff53c52f7c0123ff”,”slug”:”dheeraj-and-savita-were-selected-as-best-athletes-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130468-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: धीरज और सविता को चुना गया बेस्ट एथलीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के साथ अतिथि व
भिवानी। राजकीय शिक्षण महाविद्यालय की गोल्डन जुबली पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह गोदारा और सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. सुरेश चंद्र धायल ने किया। इस मौके पर धीरज और सविता को बेस्ट एथलीट चुना गया।
Trending Videos
मुख्य अतिथि डॉ. दलबीर सिंह गोदारा ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक गतिविधियों में पारंगत हैं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी निपुण हैं। मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश चंद्र धायल ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि जान है तो जहान है। खेल से विद्यार्थियों का मन व तन दोनों स्वस्थ रहता है।
सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. दिनेश गाबा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वेदप्रकाश ने कहा कि युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है। विद्यार्थियों को इससे दूर रहकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
ये रहे खेल परिणाम
50 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता में कोशिल ने प्रथम स्थान, कविता ने द्वितीय तथा लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर पुरुष दौड़ में धीरज ने प्रथम स्थान, अरविंद ने द्वितीय तथा कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष दौड़ में धीरज ने प्रथम स्थान, कपिल ने द्वितीय तथा विनय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर महिला दौड़ में ज्योति फोगाट ने प्रथम, सरिता ने द्वितीय तथा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो महिला में सविता ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय तथा ज्योति फोगाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट-पुट महिला में सविता ने प्रथम, अंजू ने द्वितीय तथा सोनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धीरज को पुरुष बेस्ट एथलीट व सविता को महिला बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।
[ad_2]
Bhiwani News: धीरज और सविता को चुना गया बेस्ट एथलीट