[ad_1]
भिवानी। खेतों में धान रोपाई कर रहे प्रवासी मजदूरों से रुपये छीनने के मामले में सीआईए प्रथम भिवानी की टीम ने रविवार को खाड़ी मोहल्ला निवासी रोहित और बापोड़ा निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक और छीने गए 6500 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं जिन्होंने नशे की पूर्ति के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।
बवानीखेड़ा थाना में पूर्णिया, बिहार निवासी श्रवण ने शिकायत दी थी कि वह अपने साथियों के साथ गांव सूई में खेतों में धान लगाने आया था। 29 जुलाई को वह और उसका साथी गांव जाटू लोहारी रोड पर बैठे थे तभी बाइक पर सवार दो युवक उनकी जेब से 6500 रुपये छीनकर भाग गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तीन अगस्त को सीआईए प्रथम के मुख्य सिपाही सुनील कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खरखड़ी फाटक के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से छीने गए रुपये और वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने यह लूट की। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
[ad_2]
Bhiwani News: धान रोपाई कर रहे मजदूरों से रुपये छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार


