in

Bhiwani News: धान खरीद धीमी होने से किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय में दिया धरना Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

जाखल। जाखल अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद धीमी होने के कारण किसानों में आक्रोश है। इसे लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा से जुड़े किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय में तीन घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने की सूचना पाकर मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंसी के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे।

उन्होंने प्रदर्शनकारियों को धान खरीद में तेजी लाने का विश्वास दिलाते हुए शांत किया। बाद में किसान एसडीएम प्रतीक हुड्डा से भी मिले। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई दुविधा हुई तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे। किसानों ने आरोप लगाया कि जाखल अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद सही ढंग से नहीं की जा रही है। धान की सरकारी खरीद सही ढंग से न होने के चलते किसानों को एमएसपी से कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है।

किसानों ने कहा कि राइस मिल एसोसिएशन की सरकार से बैठक भी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी खरीद धीमी गति से की जा रही है। खरीद धीमी होने के कारण अनाज मंडी पूरी तरह से धान से अटी हुई है। किसानों की फसल न बिकने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा की तरफ से मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। किसानों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि धान में नमी की मात्रा 17 तक होने पर फसल को तुरंत प्रभाव से खरीदा जाएगा।

एसडीएम ने खरीद केंद्रों का लिया जायजा

सोमवार दोपहर को टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा भी जाखल की अनाज मंडी में पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि किसानों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। किसान भी अपनी फसल को सुखाकर मंडियों में लेकर आएं, ताकि खरीद करते समय कोई दिक्कत न आए। इस दौरान कुछ आढ़तियों व किसानों ने धान खरीद में आ रही समस्या को एसडीएम के सामने रखा तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। बाहरी राज्यों से आ रही धान को लेकर एसडीएम ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। अगर आती है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है।

किसान अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। किसानों ने धान की खरीद को लेकर अपनी बात रखी थी। खरीद एजेंसी के साथ आढ़ती एसोसिएशन को बुलाया गया। खरीद एजेंसी ने किसानों को धान की फसल का एक-एक दाना खरीदने का विश्वास दिलाया है। खरीद केंद्रों पर भी फसल खरीदने को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

संदीप गर्ग, सचिव, जाखल मार्केट कमेटी

[ad_2]
Bhiwani News: धान खरीद धीमी होने से किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय में दिया धरना

हिजबुल्लाह का इजराइली मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक: 4 सैनिकों की मौत; इजराइल में अमेरिका THAAD डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा Today World News

Bhiwani News: जवाहर नवोदय स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा चेरी का राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए हुआ चयन Latest Haryana News