{“_id”:”67c5fb325f935607160d5fc4″,”slug”:”police-caught-raavan-who-was-absconding-for-two-years-bhiwani-news-c-21-gkp1031-577598-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: दो साल से फरार रावण को पुलिस ने दबोचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस गिरफ्त में वांछित आरोपी। – फोटो : पुलिस गिरफ्त में वांछित आरोपी।
चरखी दादरी। स्पेशल स्टाफ ने दो साल से फरार चल रहे आरोपी को रविवार को गुरुग्राम जिले के हसलापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भिवानी जिले के आलमपुर निवासी सोनू उर्फ रावण पुत्र धर्मबीर के रूप में हुई है। अब आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
प्रवक्ता ने बताया कि मार्च 2023 में चरखी निवासी आजाद ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 13 मार्च को सुबह अपने घर से घूमने के लिए चला था। समय करीब सुबह 6:30 बजे जब वह गांव चरखी से खेड़ी बूरा रास्ते पर जा रहा था तो खेड़ी बूरा की ओर से एक कार आई। इसके बाद आजाद सड़क के साइड में धीरे चलने लगा। वहीं, कार चालक ने गाड़ी सीधे उसको मार दी।
टक्कर मारने के बाद चालक व उसके साथियों ने गाड़ी रोककर पास में पड़े लकड़ी के डंडे उठाकर उसके साथ मारपीट की। बाद में गोली मारने की धमकी देकर हथियार सहित मौके से भाग गए। इसके बाद घायल ने पुलिस को बयान दर्ज कराए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अब पुलिस ने आरोपी को काबू कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
[ad_2]
Bhiwani News: दो साल से फरार रावण को पुलिस ने दबोचा