{“_id”:”67ae3eac44a48e8f4c0fb287″,”slug”:”in-a-clash-between-two-bulls-a-10-year-old-boy-was-picked-up-by-the-bull-and-thrown-by-its-horns-his-condition-is-critical-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129942-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: दो सांड़ों की भिड़ंत में 10 वर्षीय बच्चे को सांड़ ने सींगों से उठाकर पटका, हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भोजावाली देवी मंदिर के समीप आपस में लड़ते सांड।
भिवानी। वीरवार शाम को भोजावाली देवी माता मंदिर से गुर्जरों वाली ढाणी के पास दो सांडों की भिड़ंत में दस वर्षीय बच्चे को एक सांड़ ने सींगों से उठाकर पटक दिया। आसपास के लोग गंभीर हालत में बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।
Trending Videos
शहर के वार्ड सात और आठ की हदबंदी के बीच भोजावाली माता मंदिर से गुरु रविदास मंदिर तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा मुख्य रास्ता है। जिस पर लावारिस पशुओं का उत्पात इतना बढ़ गया है कि रोजाना ही यहां हादसे होते रहते हैं। वीरवार को गुरु रविदास मार्ग पर गुर्जरों की ढाणी के समीप दो सांड़ आपस में भिड़ गए।
इसी दौरान वहां पर दस वर्षीय रवींद्र को एक सांड़ ने सींगों में उठाकर पटक दिया। इससे बच्चा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे संभाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चे के पैर और कमर पर काफी चोटें आई थीं। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन भी पहले मौके और फिर अपने लाडले का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।
————
वार्ड सात और आठ की हदबंदी के बीच में आता है मुख्य रास्ता
शहर के वार्ड आठ से पार्षद हर्षदीप है और वार्ड सात से नगर परिषद की चेयरपर्सन प्रीति भवानी प्रताप हैं। दोनों ही वार्डों के बीच शहर का मुख्य रास्ता भोजावाली देवी मंदिर से गुरु रविदास तक जाता है। करीब डेढ़ किलोमीटर दायरे के इस मुख्य मार्ग पर आए दिन लावारिस पशु खाने की चीजों को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं, जिससे दुकानदारों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ता है वहीं बुजुर्ग भी घायल हो जाते हैं।
हिंसक होकर आपस में लड़ने लगते हैं लावारिस पशु : रवींद्र सरोहा
क्षेत्र निवासी रवींद्र सरोहा ने बताया कि वीरवार को एक बच्चा लावारिस सांड़ों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि यहां आए दिन लावारिस पशु खाने की चीजों को लेकर हिंसक होकर आपस में लड़ने लगते हैं। इसकी वजह से यहां बच्चों और बजुर्गों का गुजरना भी दूभर हो गया है। सुबह और शाम को यहां कुछ बुजुर्ग सैर सपाटा भी करते हैं, जिन्हें हमेशा लावारिस पशुओं द्वारा चोटिल किए जाने का डर बना रहता है। नगर परिषद और प्रशासन से भी लावारिस पशुओं से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: दो सांड़ों की भिड़ंत में 10 वर्षीय बच्चे को सांड़ ने सींगों से उठाकर पटका, हालत गंभीर