[ad_1]
बवानी खेड़ा। क्षेत्र के गांव रतेरा में नलवा मार्ग के पास खेतों में शुक्रवार को गांव के 35 वर्षीय विनोद का शव बरामद हुआ। वह दो दिन पहले घर से निकला था। कुलदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई विनोद 22 अक्तूबर की शाम को खाना साथ लेकर खेतों की ओर गया था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा।
कुलदीप ने बताया कि सुबह एक राहगीर ने खेतों में शव पड़ा होने की सूचना गांव में दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान विनोद के रूप में हुई। कुलदीप ने बताया कि विनोद अविवाहित था और मजदूरी करता था। वह नशे का आदी भी था। सूचना के बाद थाना बवानीखेड़ा प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी सतीश कुमार की टीम ने कुलदीप के बयान पर कार्रवाई करते हुए विनोद के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को साैंप दिया। पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
[ad_2]
Bhiwani News: दो दिन पहले घर से निकले व्यक्ति का खेतों में मिला शव, नशे का आदी था


