[ad_1]
{“_id”:”68cb0ad4e435896d11018a9d”,”slug”:”fourth-accused-arrested-for-using-friends-bank-account-to-deposit-fraudulent-money-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139839-2025-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: दोस्त का बैंक खाता धोखाधड़ी की रकम डालने में प्रयोग करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी। साइबर क्राइम पुलिस ने अपने ही दोस्त का बैंक खाता धोखाधड़ी की रकम डालने के लिए इस्तेमाल करने के मामले में चौथे आरोपी कपिल उर्फ बंटी निवासी बास आजमशाहपुर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस थाना में सूई निवासी दीपक ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि 16 फरवरी को वह आईटीआई में साथ पढ़ने वाले दोस्त कपिल से मिला था। उसके साथ उसका दोस्त रिंकू भी था। जिन्होंने बताया कि वह फाइनेंस का काम करते हैं और उन्हें कुछ रुपए मंगवाने हैं। आरोपियों ने झूठ बोलकर धोखाधड़ी करके शिकायतकर्ता के बैंक खाते में धोखाधड़ी की रकम डलवा दी। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। 17 सितंबर को थाना साइबर क्राइम भिवानी के मुख्य सिपाही रफीक ने इस मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कपिल ने अपने दोस्त दीपक का बैंक खाता आगे आरोपियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी की रकम डालने के लिए बेचा था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए।
[ad_2]
Bhiwani News: दोस्त का बैंक खाता धोखाधड़ी की रकम डालने में प्रयोग करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार


