कैरू। गांव देवराला में शुक्रवार सुबह एक कमरे की छत गिर गई। गनीमत यह रही कि उस समय कमरे में रहने वाले 55 वर्षीय फूला राम मौजूद नहीं थे। जर्जर छत को देखते हुए वे पिछले एक महीने से तिरपाल के नीचे अपना आशियाना बनाकर रह रहे थे।
देवराला निवासी फूला राम वाल्मीकी घर में अकेले रहते हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण कमरे की छत में सीलन आ गई थी और पानी टपकने लगा। गिरने की आशंका देखते हुए उन्होंने दीवार के पास तिरपाल बिछाकर उसी के नीचे अपनी जिंदगी बसर कर रहे थे। पीड़ित ने ग्राम पंचायत, प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
लोहारू में दिनभर रही रुक-रुक कर होती रही बारिश
लोहारू। शुक्रवार को लोहारू शहर और आसपास के इलाके में मौसम ने अठखेलियां की। कभी धूप निकली तो कभी अचानक घनघोर घटाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण चौधरी देवीलाल चौक पर एक बार फिर तालाब जैसी स्थिति बन गई। शहर के लोक निर्माण विश्राम गृह, मुख्य बाजार और सूरजगढ़ रोड पर बारिश का पानी कई दुकानों में घुस गया। निचले इलाकों में पानी जमा होने और सब्जी मंडी क्षेत्र में कीचड़ फैलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।