[ad_1]
बहल। कस्बे के मुख्य रोड स्थित गोयल गिफ्ट गैलरी में रविवार शाम एक अज्ञात युवक ने सामान लेने के बहाने दुकानदार को चकमा देकर 60 हजार रुपये कीमत के नए नोटों की गड्डियां चुरा लीं। चोरी की वारदात के बाद आरोपी दुकानदार से एटीएम से रुपये लाने की बात कहकर मौके से भाग गया। जब तक दुकानदार ने अपनी थैली संभाली तब तक युवक दुकान से रफूचक्कर हो चुका था।
जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे एक युवक दुकान पर पहुंचा और दुकान संचालक रोशन लाल व उनके पुत्र राकेश कुमार से नए नोटों की माला दिखाने को कहा। दुकानदार ने उसे माला दिखाई तो उसने नए नोटों की गड्डियां दिखाने की बात कही। इस पर राकेश ने उसे 100, 50, 20 और 10 रुपये के नए नोटों की गड्डियां दिखाईं। इसके बाद युवक ने वरमाला दिखाने के लिए कहा और जैसे ही दुकानदार अंदर गया उसने मौके का फायदा उठाते हुए नए नोटों की थैली उठाई और अपनी टी-शर्ट में छिपा ली।
युवक दुकानदार का ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अलग-अलग सामान दिखाने के लिए कहता रहा। कुछ देर तक सामान देखने के बाद उसने कहा कि एटीएम से पैसे निकालकर आता हूं और दुकान से निकल गया। काफी देर तक उसके न लौटने पर राकेश ने थैली चेक की तो नए नोटों की गड्डियां गायब मिलीं। दुकानदार के अनुसार थैली में 100 रुपये के दो, 50 रुपये के छह, 20 रुपये के तीन और 10 रुपये के 4 बंडल थे जिन्हें आरोपी लेकर भाग गया।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में युवक को नोटों की थैली टी-शर्ट में छिपाते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। दुकानदार ने मामले की शिकायत बहल पुलिस को दी है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: दुकान से सामान लेने के बहाने युवक ने चुराए 60 हजार रुपये


