in

Bhiwani News: दिन में धूप, रात में ठंड… बच्चे हो रहे बीमार Latest Haryana News

Bhiwani News: दिन में धूप, रात में ठंड… बच्चे हो रहे बीमार Latest Haryana News

[ad_1]


नागरिक अस्पताल में चिकित्सक  कक्ष के बाहर बैठे मरीज। 

भिवानी। शहर के जिला नागरिक अस्पताल में मौसम में बदलाव के साथ ही बुखार, खांसी व जुकाम के मरीजों में इजाफा हो रहा है। दिन में तेज धूप व रात को ठंड लोगों को परेशान कर रही है। इस कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या पंद्रह सौ का आंकड़ा पार कर गई।

Trending Videos

इसमें से बाल रोग विशेषज्ञ के पास ज्यादातर मरीज आ रहे हैं। बच्चों में खांसी, जुकाम व बुखार के साथ सिर दर्द के लक्षण देखे जा रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ ने मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बता दें कि नागरिक अस्पताल में स्थित बाल रोग ओपीडी में प्रतिदिन औसतन तीन सौ मरीज आ रहे हैं। वहीं सामान्य व हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में औसतन सात सौ मरीज आ रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ के पास आने वाले मरीजों में ज्यादातर मरीज खांसी, जुकाम व निमोनिया से ग्रस्त हैं।

इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास शरीर दर्द, जोड़ों के दर्द व गठिया रोग से ग्रस्त मरीज आ रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने भी मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों की माने तो सर्दी में व बदलते मौसम में बच्चों व बुजुर्गों को विशेष रूप से बचाव करने की जरूरत है।

ये रहा जिले का मौसम

शनिवार को जिले का मौसम साफ रहा। दोपहर तक तेज धूप रही। लेकिन शाम छह बजे के आस पास शहर में बादल छा गए। इसके बाद शीतलहर भी जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 24.0 व न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम बदलने से होने वाली बीमारी

– गले में खराश, छींक आना, आंखों में पानी आना।

– नाक से पानी बहना।

– बलगम निकलना।

– तेज बुखार।

– शरीर में दर्द।

कैसे करें बचाव

– बच्चों के शरीर को सर्दी में ढंक कर रखें।

– बुजुर्गों व बच्चों ठंडी खाद्य सामग्री का सेवन न करने दें।

– शीतलहर से बच्चों को दूर रखें।

– ठंड में बच्चों व बुजुर्गों को सैर पर ना जाने दें।

– संक्रमण से ग्रस्त मरीजों से बच्चों को दूर रखें।

सर्दी में व बदलते मौसम में बच्चों में खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। लेकिन दवा देने के बाद मरीजों को दो से तीन दिन में आराम हो जाता है। लेकिन अभिभावकों को भी ऐसे समय में बच्चों की देखभाल करनी चाहिए।

– डॉ. रीटा सिसोदिया, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: दिन में धूप, रात में ठंड… बच्चे हो रहे बीमार

‘अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे ट्रंप’, दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने कही बड़ी बात Business News & Hub

‘अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे ट्रंप’, दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने कही बड़ी बात Business News & Hub

Judge blocks Trump from placing thousands of USAID workers on leave and giving them 30-day deadline Today World News

Judge blocks Trump from placing thousands of USAID workers on leave and giving them 30-day deadline Today World News