{“_id”:”678ff0c6f8fc292dfc0012b4″,”slug”:”the-thieves-ran-away-throwing-the-stuff-on-the-road-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128897-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: दिनोद रोड शास्त्री नगर में एक ही रात में दो जगह हुई चोरी, चोर सड़क पर सामान फेंक भागे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शास्त्रीनगर में चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान।
भिवानी। दिनोद रोड शास्त्री नगर कॉलोनी में एक ही रात में दो जगह चोरी की वारदात हो गई। चोर एक ज्वेलर्स की दुकान के शटर उखाड़कर सामान चोरी कर ले गए। दुकान के अंदर तोड़फोड़ भी की।
Trending Videos
वहीं 20 दिन से बंद मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया था। चोर घर से कीमती सामान समेटकर भाग गए। चोरी किया कुछ सामान सुबह लोगों ने सड़क पर पड़ा मिला। इसके बाद इसकी सूचना अनाज मंडी पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी बुलाई। एक माह के अंदर दिनोद क्षेत्र में चोरी की तीसरी वारदात हुई है।
दिनोद रोड शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी सोनू ने बताया कि उसकी दुकान के चोरों ने शटर उखाड़कर शीशा तोड़ डाला। चोर दुकान के अंदर से करीब सात हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोर सामान चोरी करने के साथ साथ दुकान में तोड़फोड़ भी कर गए।
शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी रवींद्र ने बताया कि उनके पड़ोस में 20 दिन से मकान बंद पड़ा है। इसकी चाबी भी उनके पास है। मकान मालिक का परिवार गुजरात और बेंगलुरु में रहता है। चोरों ने बंद मकान के ताले चटकाकर सामान चोरी कर लिया। जबकि घर से चोरी किया कुछ सामान सड़क पर रात को चोर फेंककर भाग गए। सुबह जब सामान सड़क पर देखा तो पड़ाेस के लोगों से पूछा, लेकिन बाद में पता चला कि बंद मकान के अंदर से चोरी किया सामान यहां फेंका है।
इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वहीं शास्त्री नगर के मकान और दुकान में चोरी की वारदात के बाद फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलाई गई। मौके पर पहुंचे अनाज मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: दिनोद रोड शास्त्री नगर में एक ही रात में दो जगह हुई चोरी, चोर सड़क पर सामान फेंक भागे